शहर में फैला कचरा . प्रतिमाह खर्च हो रहे नौ लाख रुपये
Advertisement
कागज पर ही उठाया जा रहा डोर टू डोर कचरा
शहर में फैला कचरा . प्रतिमाह खर्च हो रहे नौ लाख रुपये फरवरी से शुरू हुआ था अभियान दरभंगा : शहर में डोर टू डोर कचरा वसूली अभियान भले ही वार्डों में नहीं दिखे, लेकिन नगर निगम की संचिका में यह पांच महीने से चल रहा है. निगम बोर्ड के निर्णय के आलोक में डोर […]
फरवरी से शुरू हुआ था अभियान
दरभंगा : शहर में डोर टू डोर कचरा वसूली अभियान भले ही वार्डों में नहीं दिखे, लेकिन नगर निगम की संचिका में यह पांच महीने से चल रहा है. निगम बोर्ड के निर्णय के आलोक में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए सभी 48 वार्डों में चार-चार अतिरिक्त संविदा सफाई मजदूरों की प्रतिनियुक्ति की गयी. 48 वार्डों में प्रतिनियुक्त किये गये 192 सफाई मजदूरों के मानदेय पर प्रतिमाह 9.2 लाख खर्च किये जा रहे हैं.
कुछ वार्डों में चला अभियान : डोर टू डोर कचरा वसूली अभियान के संचालन को लेकर सभी वार्डों में चार-चार अतिरिक्त संविदा मजदूरों के पदस्थापन के बाद वार्ड नंबर 21, 17, 10, 48, 44, 29 सहित कई वार्डों में दो रिक्शा से डोर टू डोर कचरा वसूली शुरू किया गया. वार्ड 21 की पार्षद मधुबाला सिन्हा इस अभियान को पूर्व से ही अपने वार्डों में चला रही थी. इस अभियान को कुछ दिनों तक लगभग सभी वार्डों में आंशिक रूप से चलाया गया, लेकिन धीरे-धीरे कचरा उठाव अभियान समाप्त हो गया.
प्रत्येक वार्ड में साइकिल रिक्शा
कचरा वसूली डोर-टू डोर करने के लिए सभी वार्डों में दो-दो साइकिल रिक्शा उपलब्ध कराया गया था. एक वार्ड में कचरा उठाव के लिए कम से कम चार-पांच साइकिल रिक्शा की जरूरत है. मात्र दो साइकिल रिक्शा से कुछ दिनों तक कचरा उठाव के बाद बंद कर दिया.
इस तरह खर्च हो रहे
नौ लाख प्रतिमाह
वार्डों की संख्या- 48
सभी वार्डों में 4-4 सफाई कर्मी
एक सफाई कर्मी को 4700 रुपये मासिक अनुदान
48 वार्डों में 192 सफाई कर्मी
192 सफाई कर्मियों पर प्रतिमाह 9,02,400 रुपये खर्च
एक वर्ष तक ए टू जेड ने किया था कलेक्शन
नगर निगम की स्वीकृति पर निजी कंपनी ए टू जेडने शहर के 15 वार्डों एवं प्रधान मुख्य सड़कों की सफाई करीब एक वर्ष तक की थी. 15 वार्डों में डोर टू डोर कचरा वसूली की गयी. इसी दौरान नियमित भुगतान नहीं होने पर कंपनी ने काम बंद कर दिया.
निगम बोर्ड की बैठक के आलोक में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए सभी वार्डों में दो-दो साइकिल रिक्शा एवं संविदा के चार-चार सफाई मजदूरों का पदस्थापन किया गया. वार्ड नंबर 21 में यह अभियान पूर्व से ही चल रहा था. वर्तमान में कुछ वार्डों में ही यह अभियान चल रहा है.
नागेंद्र कुमार सिंह, नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement