दरभंगा : मंडल में बगैर रोड परमिट के अवैध बस संचालन को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है. सोनकी रोड में सोमवार को बस के अवैध रूप से परिचालन की सूचना पर दो बसों को दरभंगा-बेनीपुर पथ पर जब्त कर लिया गया. दोनों बसों को सोनकी पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह सूचना देते हुए प्रमंडल के परिवहन सहायक निदेशक केदार नाथ ने बताया कि जिन बसों को काली सूची में डाला गया है, उन बसों की खोजबीन की जा रही है.
जब तक बकाया रोड टैक्स सहित अन्य टैक्स बस संचालक जमा नहीं कर देते यह अभियान. उन्होंने कहा कि टैक्स जमा नहीं करनेवाले बस मालिकों पर निर्धारित समय सीमा के अंदर टैक्स जमा नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है. इसके लिए डीटीओ, एसडीओ को अधिकृत किया गया है. 43 बसों का परमिट विभाग ने रद्द किया है.