दरभंगा : मिथिला क्षेत्रीय विद्युत बोर्ड कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन नये पावर सब स्टेशन तक 33 केवी लाइन पहुंचाने के लिए भूमिगत केबुलिंग कराया जा रहा है. बेला पावर सब स्टेशन से बेला इंडस्ट्रियल स्टेट होते हुए पॉलिटेक्निक चौक तक 33 केवी लाइन का भूमिगत केबुल कराया गया है.
पॉलिटेक्निक चौक से नये पावर सब स्टेशन तक 33 केवी लाइन के पोल से ले जाया जायेगा. जानकारी के अनुसार शहरी पावर सब स्टेशन एवं बेला पावर सब स्टेशन में उपभोक्ताओं की वृद्धि को देखते हुए कंपनी ने नये पावर सब स्टेशन की स्वीकृति दी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार नये पावर सब स्टेशन के निर्माण में मशीनों के इंस्टॉलेशन का कार्य शुरू है. शीघ्र ही इनसे जुड़े सभी फीडरों का लाइन दुरुस्त होने के बाद विद्युत आपूर्ति शुरू की जायेगी