दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बलभद्रपुर निवासी स्व. चौधरी रामविलास के 42 वर्षीय पुत्र विद्यानंद राय को उनके साले ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया. शुक्रवार की देर रात उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. जख्मी सहायक सरकारी अधिवक्ता बताये जाते हैं. पीड़ित का कहना है कि दस साल पूर्व उनकी शादी एमपी मिश्रा चौक निवासी शैलेन्द्र कुमार चौधरी की पुत्री से हुई थी.
शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग उनसे पैसे की डिमांड करने लगे. शुरू में तो उन्होंने डिमांड पूरा किया. तीन जून की रात उनके ससुर व साले ज्ञान कुमार चौधरी पैसा मांगने उनके घर पर आये. पैसा नहीं देने पर ससूर के कहने पर साले ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे वे घायल हो गये.