कहा, जो अच्छा काम करेगा उसकी प्रशंसा तो होगी ही
दरभंगा : डीसीए विवाद को लेकर भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी सह दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता पूनम आजाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है. सोमवार को अपने कटहलवाड़ी स्थित आवास पर संवाददाताओं से कहा कि महिला आरक्षण व पूर्ण शराबबंदी लागू कर उन्होंने विशेष कर महिलाओं के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है. इसकी तारीफ होनी चाहिए. श्रीमती आजाद ने दहेज को सामाजिक कोढ़ बताते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपने आठवें निश्चय के रूप में दहेज मुक्त समाज निर्माण को शामिल करें.
साथ ही इसे नारी सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए लनामिविवि व कासिंद संस्कृत विवि के कुलपति से स्नातक एवं पीजी स्तर पर छात्र-छात्राओंं से शपथपत्र भरवाने का अनुरोध किया. कहा कि वे खुद इसके लिए अभियान चलायेंगी. वहीं पूर्ण शराबबंदी के लिए केंद्र सरकार से भी इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की मांग की. सांसद कीर्ति आजाद के पार्टी से निलंबन को गलत करार देते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा की नीति व सिद्धांतों के विपरीत कोई कार्य नहीं किया है.
वे पिछले 25 साल से पार्टी के समर्पित कार्यकर्त्ता के रूप में काम कर रहे हैं. बिना किसी अपराध के स्पष्टीकरण के बिना ही उन्हेें दल से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अगर जल्द इस मुद्दे पर अपना स्टैंड साफ नहीं करती है, तो उनके भविष्य के राजनीतिक विकल्प खुले हैं.