10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच माह का मिला मानदेय, तीन माह का अब भी बांकी

पांच माह का मिला मानदेय, तीन माह का अब भी बांकी पोषाहार की राशि अब तक नहीं भेजी गयी केंद्रों को 31 मार्च को सेविकाओं के खाता पर भेजी गयी राशि बिरौल : आंगनबाड़ी सेविकाओं को पिछले आठ माह से लंबित मानदेय में से पांच माह का मानदेय भेज दिया गया है. जबकि तीन माह […]

पांच माह का मिला मानदेय, तीन माह का अब भी बांकी पोषाहार की राशि अब तक नहीं भेजी गयी केंद्रों को 31 मार्च को सेविकाओं के खाता पर भेजी गयी राशि बिरौल : आंगनबाड़ी सेविकाओं को पिछले आठ माह से लंबित मानदेय में से पांच माह का मानदेय भेज दिया गया है. जबकि तीन माह का अब भी लंबित है. मानदेय लंबित रहने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रही सेविकाओं में इस बात को लेकर गुस्सा है कि काम तो उनसे सख्ती से लिया जाता है जबकि मानदेय समय से नहीं दिया जाता. जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 के जुलाई से फरवरी 2016 तक का मानदेय सेविकाओं का लंबित था. इससे सेविकाओं के समक्ष आर्थिक परेशानियां उत्पन्न हो गयी. यहां तक कि मार्च 2016 में भी पोषाहार की राशि अब तक नहीं मिलने से सभी आंगानबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. पोषाहार नहीं मिलने से बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है. काफी कम संख्या में केंद्रों पर बच्चे आ रहे हैं. लदहो पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र सं. 131 के रामजानकी देवी, केंद्र सं. 129 की शिवगंगा देवी एवं केंद्र सं. 128 की सेविका किरण देवी ने बताया कि आठ महीने से हम सेविकाओं को मानदेय नहीं मिला है. साथ ही पोषाहार भी बंद है. मालूम हो कि उक्त प्रखंडमें कुल 238 केन्द्र है. इधर सीडीपीओ विनीता कुमारी ने बताया कि आवंटन के अभाव में जुलाई से नवम्बर 2015 तक पांच महीने की मानदेय राशि 1 करोड़ 14 लाख 64 हजार 196 रुपये 31 मार्च को सेविकाओं के खाता पर भेजा गया है. शेष तीन महीने की राशि आवंटन आते हीं सेविकाओं के खाता पर भेज दिया जायेगा. वहीं पोषाहार का राशि विभाग द्वारा आवंटन देते ही उपपलब्ध करा दिये जाने की बात भी कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें