दरभंगा : जिले में कुल आठ हजार मिट्रिक टन धान का क्रय अबतक हो सका है. इस कार्य को 120 पैक्सों के अलावा तीन व्यापार मंडल ने पूरा किया है. डीएम बाला मुरूगन डी ने एक सप्ताह के भीतर इस लक्ष्य को 40 हजार मिट्रिक टन करने का निर्देश दिया है. वे मंगलवार को जिला कृषि टाक्स फोर्स की बैठक में बोल रहे थे.
बैठक में डीएओ ने बताया कि अबतक 27559 किसानों का ऑनलाइन डाटाबेस तैयार कर लिया गया है. 31 जनवरी 2016 तक जिले के विभिन्न पैक्सों और व्यापार मंडलों ने कुल 8 हजार मिट्रिक टन धान की खरीद की है. 892 मिट्रिक टन धान सीएमआर के लिए एसएफसी को दिया गया है. डीएम ने इसका भौतिक सत्यापन करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया है. बैठक में डीएम ने मत्स्य उत्पादन में बढ़ोत्तरी के लिए वृहत योजना बनाने का निर्देश दिये.
लघु सिंचाई से जुड़े खराब यंत्रों की मरम्मति तथा किसानों को ट्यूबेल के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए उन्हाेंने गव्य विकास के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा, जिला सहकारिता पदाधिकारी रामनरेश पांडेय, जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार उपस्थित थे.