सदर : प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक में सीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा. बैठक से सीओ राकेश कुमार की अनुपस्थिति पर भी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र, अधूरा पड़े स्कूल भवन, मनरेगा योजना एवं शौचालय सहित सरकारी योजनाओं में लूट-खसोट पर भी खूब सवाल उठाये गये.
इससे संबंधित कई प्रस्ताव भी पारित किये गये.
इससे पूर्व गुरुवार को ब्लॉक के प्रशिक्षण भवन में बीस सूत्री अध्यक्ष शंभु कुमार यादव की अध्यक्षता में निर्धारित समय से करीब एक घंटा विलंब से बैठक हुई. सबसे पहले अध्यक्ष शंभु यादव ने अपने अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू करने को कहा. शुरूआत में सदस्य बिल्टू सहनी लंबी अवधि के बाद बैठक का कारण एवं पूर्व में पारित प्रस्तावों पर हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी. इसपर बीडीओ ने एक माह के भीतर पालन करने का प्रयास किये जाने को कहा.
सदस्यों ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर हंगामा किया. सभी का कहना था कि राजस्व कर्मचारी हल्का पर नहीं नजर आते हैं. उनकी जगह मुंशी सारा काम करता है. इस समस्या को लेकर जमीन मालिक का रसीद नहीं कटता है. सत्यनारायण लाल देव ने सोनकी पंचायत के दो आंगनबाड़ी केंद्र पर चर्चा करते हुए भवन रहने के बावजूद किराये के मकान में संचालन किये जाने की जानकारी दी.
नीलम देवी ने इंदिरा आवास योजना, मो अशफाक ने कबीर अंत्येष्टि में लाभुकों को देय राशि आदि पर चर्च की. सदस्य घनश्याम कुमार राय व उदय मंडल ने भी अपनी समस्या को बैठक के दौरान रखा. बीडीओ गंगासागर सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्यवाही समाप्त करायी गयी. मौके पर पीओ बबलू कुमार, सीडीपीओ अंजू सिंह, एलइओ अनिता कुमारी भी थीं.