परिजनों ने हड्डीरोग विभाग में कया हंगामा डाक्टर भागे, चैंबर की कुर्सियां फेंकापुलिस हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत फोटो संख्या- 11परिचय- अपने मरीज को उठाकर ले जाते परिजन फोटो संख्या- 23परिचय- हंगामा के बाद जुटी लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, दरभंगा.एक मरीज के परिजनों ने शनिवार को डीएमसीएच के आउटडोर (ओपीडी) में जमकर हंगामा किया. इससे ओपीडी व हड्डी रोग विभाग के डाक्टर भाग खड़े हुए. परिजनों ने इस विभाग में घुसकर डाक्टरों के चैंबर की कुर्सियों और टेबुल को फेंक दिया. यह हंगामा करीब आधे घंटे तक चला. इसके चलते करीब डेढ़ घंटे तक हड्डी रोग के मरीज उपचार के लिए बिलबिलाते रहे. बेंता ओपी अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. मरीज का प्लास्टर कराके विदा कर दिया गया. तकनीशियन पर लगाया आरोप काजीपुरा गांव निवासी मो कलीमउद्दीन अंसारी (97) बांह में दर्द लेकर शनिवार की सुबह भर्ती हुए थे. इमरजेंसी वार्ड के एक डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर मरीज को एक्स-रे कराने की सलाह दी. एक्स-रे में मरीज का एक्स-रे कराया गया. एक्स-रे प्लेट में मरीज का दाया बांह डिस्लोकेट बताया गया. फिर क्या था, परिजनों ने एक्स-रे तकनीशियन पर दाया बांह डिस्लोकेट करने का आरोप लगा दिया. परिजनों ने एक्स-रे यूनिट में हंगामा किया और एक्स-रे तकनीशियन को पकड़कर ओपीडी के हड्डी रोग विभाग में लाये. परिजनों ने एक न सुनी और विभाग में हंगामा शुरू कर दिया. परिजन बार-बार तकनीशियन पर मरीज के बांह को डिस्लोकेट करने का आरोप लगाते रहे. क्या कहते हैं डाक्टर हड्डी रोग विशेषज्ञों का कहना है कि एक्स-रे के बाद ही मरीजों के हड्डी टूटने और डिस्लोकेट की बात सामने आती है. बिना जांच रिपोर्ट के पहले ही बता देना कि रोग क्या है, यह असंभव है. मरीज आरटीए में घायल हो गये थे. यह परिजन की शिकायतपरिजनों ने बताया कि तकनीशियन के चलते मरीज का हाथ डिस्लोकेट हो गया है. तकनीशियन ने एक्स-रे करने के दौरान मरीज के हाथ को झटक दिया था. इसके दारण मरीज का हाथ उखड़ गया.
BREAKING NEWS
परिजनों ने हड्डीरोग विभाग में कया हंगामा
परिजनों ने हड्डीरोग विभाग में कया हंगामा डाक्टर भागे, चैंबर की कुर्सियां फेंकापुलिस हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत फोटो संख्या- 11परिचय- अपने मरीज को उठाकर ले जाते परिजन फोटो संख्या- 23परिचय- हंगामा के बाद जुटी लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, दरभंगा.एक मरीज के परिजनों ने शनिवार को डीएमसीएच के आउटडोर (ओपीडी) में जमकर हंगामा किया. इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement