17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी का मना जन्म शताब्दी समारोह

स्वतंत्रता सेनानी का मना जन्म शताब्दी समारोह कुशेश्वरस्थान. बिहार के एकमात्र दांडी यात्री स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गिरबरधारी चौधरी उर्फ कारो बाबू की 105 वीं जन्म शताब्दी समारोह सोमवार को उनके जन्म स्थली बेरि गांव में हरिगोविन्द स्मारक पुस्तकालय बेरि पर किया गया. इसमें तिलक नारायण चौधरी की अध्यक्षता में पुष्पांजलि व मल्यार्पण करते हुए उनके […]

स्वतंत्रता सेनानी का मना जन्म शताब्दी समारोह कुशेश्वरस्थान. बिहार के एकमात्र दांडी यात्री स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गिरबरधारी चौधरी उर्फ कारो बाबू की 105 वीं जन्म शताब्दी समारोह सोमवार को उनके जन्म स्थली बेरि गांव में हरिगोविन्द स्मारक पुस्तकालय बेरि पर किया गया. इसमें तिलक नारायण चौधरी की अध्यक्षता में पुष्पांजलि व मल्यार्पण करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. मालूम हो कि स्वाधीनता आंदोलन के दौरान गांधीजी के दांडी यात्रा में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वालों में बिहार से अकेले स्वर्गीय गिरबरधारी चौधरी उर्फ कारो बाबू ही थे. कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड मुख्यालय से 2 किलोमीटर की दूरी पर ही महान स्वतंत्रता सेनानी का घर बेरि गॉव में है. इसे विडंबना ही कहा जायेगा प्रशासनिक लापरवही के कारण आज तक उनका नाम शिलापट्ट पर अंकित नहीं किया जा सका है. जन्मशती समारोह के दौरान जयकृष्ण पाठक,भागीरथ चौधरी सहित कई लोगों ने शिलापट्ट पर नाम अंकित नहीं रहने पर क्षोभ व्यक्त किया. कुछ साल पहले दरभंगा के तत्कालीन आईजी ने समोरह में भाग लिया था.जिसमें जिला से लेकर स्थानीय अधिकारी भी शामिल हुए थे.जिससे हमलोगों की उम्मीदें कुछ जगी थी.परन्तु उम्मीदें अब ढ़ाक के तीन पात साबित हो रही है. इस मौके पर दिनेश नारायण चौधरी,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष बाबूकान्त चौधरी, मुखिया पति राजकुमार कमती,युगेश्वर भगत,मो.हजरत व शशि कुमार दास सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित होकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें