कैंपस- संस्कृत विवि के भू-संपदा पदाधिकारी पदमुक्त दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के डा. उमेश झा को भू-संपदा पदाधिकारी के पद से मुक्त कर समस्तीपुर के रोसड़ा स्थित संस्कृत कॉलेज मेंं अपने मूल पद पर वापस कर दिया है. इसके साथ ही भू-संपदा विभाग के बावत अद्यतन जानकारी 31 जनवरी तक उपलब्ध कराने आदेश विवि प्रशासन ने डा. झा को दिया है. इसकी पुष्टि करते हुए विवि के सीसीडीसी सह प्रभारी कुलसचिव डा. शिवलोचन झा ने कहा कि भू-संपदा पदाधिकारी का प्रभार एनएसएस कोऑर्डिनेटर डा. सुधीर झा को दिया गया है. वहीं डा. झा पर लगे आरोपों की विवि स्तरीय जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय कमिटी के संयोजक वेद संकायाध्यक्ष डा. विद्येश्वर झा को 11 जनवरी तक जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया गया है. बताते चले कि डा. झा के उपर विद्यानंद संस्कृत कॉलेज संकटमोचन धाम के प्राचार्य डा. धैर्यनाथ चौधरी ने लनामिवि थाना कांड संख्या 288/15 के तहत मामला दर्ज कराते हुए कुलपति सहित संबंधित उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की थी. इसके अलावा डा. को पदमुक्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर छात्र समागम की ओर से शनिवार को विवि बंद करवाते हुए धरना प्रदर्शन भी किया. विशेर्ष परामर्श वर्ग का संचालनदरभंगा : महारानी कल्याणी कॉलेज स्थित नालंदा खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र में सर्टिफिकेट कोर्स इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के नामांकित महाविद्यालय के छात्रो के लिए विशेष परामर्श वर्ग की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डा. डीएन मिश्र ने बताया कि यह वर्ग 4 जनवरी से प्रतिदिन चलेगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ग का आयोजन कॉलेज प्रशासन अपनी ओर से कर रही है. संस्कृत विवि कर्मी का प्रतिनियोजन रद्ददरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को विवि क्षेत्रान्तर्गत भागलपुर स्थित राजकीय संस्कृत कॉलेज में प्रतिनियोजित तृतीय वर्गीय कर्मी सुनील कुमार सिंह का प्रतिनियोजन रद्द करते हुए विवि के पीजी ज्योतिष विभाग में स्थानांतरित किये जाने का आदेश निर्गत किया है. इसकी पुष्टि करते हुए सीसीडीसी सह प्रभारी कुलसचिव डा. शिवलोचन झा ने कहाकि इस विभाग में पूर्व से कार्यरत तृतीय वर्गीय कर्मी अशोक कुमार मिश्र का स्थानान्तरण विवि मुख्यालय के स्थापना विभाग मेंं कर दिया गया है. बता दें कि प्रतिनियोजित कर्मी श्री सिंह का प्रतिनियोजन विवि प्रशासन ने करीब छह माह पूर्व भागलपुर स्थित कॉलेज के प्रधानाचार्य की ओर से कर्मी उपलब्ध कराने की मांग पर किया गया था. बावजूद इसके प्रतिनियोजित कर्मी ने बगैर योगदान के ही अपने पारिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य समस्या को लेकर लंबी छुट्टी पर चले गये थे. वहीं 17 दिसंबर से ही श्री सिंह ने अपने आवास पर विद्यानंद संस्कृत कॉलेज के प्राचार्य डा. चौधरी के साथ कथित रुप से हुई मारपीट मामले को लेकर विवि मुख्यालय में धरना पर बैठ गये जो धरना उनके प्रतिनियोजन रद्द होने का पत्र मिलने तक चलता रहा.
BREAKING NEWS
कैंपस- संस्कृत विवि के भू-संपदा पदाधिकारी पदमुक्त
कैंपस- संस्कृत विवि के भू-संपदा पदाधिकारी पदमुक्त दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के डा. उमेश झा को भू-संपदा पदाधिकारी के पद से मुक्त कर समस्तीपुर के रोसड़ा स्थित संस्कृत कॉलेज मेंं अपने मूल पद पर वापस कर दिया है. इसके साथ ही भू-संपदा विभाग के बावत अद्यतन जानकारी 31 जनवरी तक उपलब्ध कराने आदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement