20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर शुरू

दरभंगा : प्रमुख सड़काें से जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने सोमवार से पुन: अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. पहले दिन सदर अंचल के सीओ राकेश कुमार एवं बहादुरपुर के दिनेश कुमार के नेतृत्व में अललपट्टी से दोनार चौक तक अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर इस टीम के […]

दरभंगा : प्रमुख सड़काें से जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने सोमवार से पुन: अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. पहले दिन सदर अंचल के सीओ राकेश कुमार एवं बहादुरपुर के दिनेश कुमार के नेतृत्व में अललपट्टी से दोनार चौक तक अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया.

जिला प्रशासन के निर्देश पर इस टीम के साथ नगर निगम के दो तथा अंचल के एक अमीन भी अतिक्रमणों की पैमाइश कर उसे चिन्हित करता है. इसके बाद निगम के जेसीबी से वैसे अतिक्रमणांे को तोड़कर ट्रैक्टर पर सामान जब्त किया जाता है. जिला प्रशासन के निर्देश पर आज दो दर्जन पुलिस, आधा दर्जन महिला पुलिस के अलावा पुलिस पदाधिकारी भी थे.

नगर निगम एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर साल में पांच से छह महीने यह अभियान चलाया जाता है. पटना उच्च न्यायालय से अतिक्रमण के संदर्भ में जो आदेश पारित किया है, उसके मुतल्लिक अतिक्रमण हटाने के बाद यदि पुन: उसपर अतिक्रमणकारी काबिज होते हैं तो संबंधित अंचल के सीओ एवं थानाध्यक्ष उसके लिए जिम्मेवार माने जायेंगे. इस वित्तीय वर्ष में ही यह पांचवी बार अभियान शुरू किया गया है.
खासकर वीआइपी रोड में तो लहेरियासराय टावर से स्टेशन रोड तक छह बार यह अभियान चला. लेकिन अतिक्रमण हटाने के दो-तीन दिन बाद ही स्थिति पूर्ववत हो जाती है.
प्रमंडलीय मुख्यालय इस शहर में प्रमंडलीय आयुक्त से लेकर आइजी तक का कार्यालय है. शहर की बदहाली एवं अतिक्रमण के कारण सिकुड़ती जा रही सड़क से प्रशासन भी परेशान रहती है. इसके बावजूद बार-बार काबिज होने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती. शायद यही वजह है कि सड़क किनारे अतिक्रमण करनेवाले लोग भी प्रशासन की इस लुकाछिपी को मान चुके हैं.
डीएमसीएच में 25 तक अतिक्रमण हटाने का आदेश
दूसरी ओर पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने डीएमसीएच में अवैध रूप से काबिज लोगों को 25 दिसंबर तक खाली करने का आदेश दिया है. ज्ञात हो कि हाइकोर्ट ने अतिक्रमण के बाबत जो पत्र भेजा था, उसमें डीएमसीएच परिसर में सात स्थानों पर अवैध पक्का मकान की बात कही गयी थी.
इसे शीघ्र निर्धारित अवधि के भीतर तोड़ने का निर्देश दिया गया है. डीएमसीएच एवं इसके आसपास के लोगों की उत्सुकता इस बात की है कि परिसर में पक्का मकान निर्माण करनेवाले ये सभी अतिक्रमणकारी की कथित दबंगता सर्वविदित है. इसीलिए लोग इस आदेश के अनुपालन पर नजर टिकाये हैं कि क्या सचमुच डीएमसीएच से वैसे दबंग अधिकारी बेदखल
हो सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें