17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलौकिक प्रतिभा के धनी थे लक्ष्मीनाथ

अलौकिक प्रतिभा के धनी थे लक्ष्मीनाथसाहित्य से साधना तक छोड़ी अमिट छापफोटो- 23परिचय- बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाई कुटी पर जयंती समारोह पर भाग लेते विद्वतगणबेनीपुर परलौकिक ज्ञान के प्रत्यक्ष चल देवता थे संत लक्ष्मीनाथ गोसांई. उक्त बातें बुधवार को प्रखंड के रमौली स्थित संत लक्ष्मीनाथ गोसांई कुटी पर आयोजित बाबा जयंती समारोह को संबोधित करते हुए. […]

अलौकिक प्रतिभा के धनी थे लक्ष्मीनाथसाहित्य से साधना तक छोड़ी अमिट छापफोटो- 23परिचय- बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाई कुटी पर जयंती समारोह पर भाग लेते विद्वतगणबेनीपुर परलौकिक ज्ञान के प्रत्यक्ष चल देवता थे संत लक्ष्मीनाथ गोसांई. उक्त बातें बुधवार को प्रखंड के रमौली स्थित संत लक्ष्मीनाथ गोसांई कुटी पर आयोजित बाबा जयंती समारोह को संबोधित करते हुए. संस्कृत विश्व विद्यालय दरभंगा पूर्व कुलपति डा. उपेंद्र झा ने कही. इस दौरान उन्होंने बाबा लक्ष्मीनाथ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मिथिला में मैथिल ब्राह्मण के कुल में जन्मे संत गोसांई अपने योग एवं तप के बल पर अलौकिक शक्ति को प्राप्त कर मिथिलांचल ही नहीं नेपाल सहित कई देशों में जाति धर्म से उपर उठकर समरस समाज की स्थापना की. वे जहां जहां गये वह स्थान तीर्थस्थल बन गया. उसे में एक पावन भूमि रमौली भी है. जहां आज भी उनका भव्य प्रतिमा है और सैकड़ो अनुयायी हैं. वहीं सहरसा बनगांव से आये उनके महान अनुयायी डा. अभयनाथ झा ने कहा कि बाबा अपने तप के माध्यम सेक मिथिला के अन्य धर्मों से अंक्षुण रखा. जिस ब्रह्मज्ञान क ी प्राप्ति में गौतम बुद्ध को तीन वर्ष लगा. उस ज्ञान को उन्होने मात्र 6 माह में प्राप्त कर लोगों को योग तप का अलख जगाते हुए कृष्ण भक्तावली, कृष्णरत्नावली, रामगीतावली, भाषा तत्वबोध, आकाराहि दोहावली, भाषा तत्वबोध प्रश्नोत्तरमणी माला आदि दर्जनो पुस्तकों की रचना आज भी बाबा की विद्वता का गवाह बना हुआ. इनके अलावा डा. खुशी लाल झा, डा. शशिनाथ झा, डा. लक्ष्मीनाथ झा, डा. दिलीप कुमार झा, पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव झा आदि ने बाबा के महत्ता पर प्रकाश डाला. महान समाज सेवी कलानंद झा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त समरोह का पूर्व कुलपति सहित अन्य विद्वतजनों ने दीप जलाकर प्रारंभ किया. इस दौरान मिथिलांचल के प्रसिद्ध हास्य कवि डा. जयप्रकाश चौधरी जनक ने बाबा पर स्व रचित क ाव्य पाठ से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. संचालन श्री मिश्र ने किया. इससे पूर्व प्रभाकर ठाकुर द्वारा बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी आगत अतिथियों को पाग चादर से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें