मां श्यामा की भक्ति के साथ उठा रहे मेले का आनंद नवाह में बढ़ती जा रही श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक जगमगाती रहती मेले की दुकानफोटो संख्या- 15परिचय- माता का पूजन करने के लिए जुटे भक्त फोटो संख्या- 16परिचय- मेले का लुत्फ उठाते लोग दरभंगा. माधवेश्वर परिसर में चल रहे अखंड श्यामा नाम धुन महायज्ञ में समय के साथ भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. गत 30 नवंबर को आरंभ हुए इस अनुष्ठान के चौथे दिन गुरुवार को भारी भीड़ परिसर में नजर आयी. सुबह से लेकर देर शाम तक माता के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा. एक ओर जहां श्रद्धालुओं ने माता की आराधना की, वहीं मौके पर लगे मेले का भी आनंद उठाया. उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर सूबे के बाहर से तथा नेपाल से आनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बाहरी परिसर में प्रतिवर्ष मेला लगता है. अच्छा कारोबार देखते हुए साल-दर-साल इसका विस्तार होते गया. इसमें चाट, समोसा, पानीपुरी, आइसक्रीम सहित अन्य लजीज नाश्ते की दुकान जहां सजी हैं, वहीं श्रृंगार प्रसाधन के प्रतिष्ठान भी सजे हैं. आकर्षक मूर्तियों के साथ ही बच्चों के मनोरंजन के भी पूरे साधन उपलब्ध हैं. गुरुवार को सर्वप्रथम भक्तों ने सभी मनोकामना को साकार करनेवाली शक्ति स्वरुपा भगवती श्यामा की आराधना की. उनके गर्भगृह का त्रिपेक्षण किया. इसके पश्चात प्रसाद, सिंदूर, अगरबत्ती, पुष्प आदि अर्पित किये. पूजन के पश्चात मंदिर से उत्तर बने संकीर्तन मंडप में सभी पहुंच गये. यहां मंडलियों के द्वारा किये जा रहे संकीर्तन में लीन हो गये. इस दौरान भक्तों ने यज्ञमंडप का भी त्रिपेक्षण किया. कई श्रद्धालु निर्धारित 501 रुपये का शुल्क देकर हवन भी किया. मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से आयोजित इस लोक कल्याणार्थ महायज्ञ को सफल बनाने में सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी व प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय के साथ ही मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा के नेतृत्व में गठित 19 सदस्यीय आयोजन समिति के सदस्य जुटे हैं. पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से शांति व्यवस्था बहाली में नजर आ रहा है. इधर भक्तों के तांता को देखते हुए सुबह से ही मेले की सभी दुकानें खुल जाती हैं. देर रात तक भक्त ग्राहकों से मेले की सभी दुकानें जगमगाती रहती हैं. ज्ञातव्य हो कि आगामी 9 दिसंबर को यज्ञ पूर्णाहूति के साथ अखंड नामधुन महायज्ञ विराम लेगा.
BREAKING NEWS
मां श्यामा की भक्ति के साथ उठा रहे मेले का आनंद
मां श्यामा की भक्ति के साथ उठा रहे मेले का आनंद नवाह में बढ़ती जा रही श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक जगमगाती रहती मेले की दुकानफोटो संख्या- 15परिचय- माता का पूजन करने के लिए जुटे भक्त फोटो संख्या- 16परिचय- मेले का लुत्फ उठाते लोग दरभंगा. माधवेश्वर परिसर में चल रहे अखंड श्यामा नाम धुन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement