19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से वातावरण में घुलने लगेगा श्यामा नाम धुन

आज से वातावरण में घुलने लगेगा श्यामा नाम धुन कलश शोभा यात्रा से आरंभ होगा नौ दिनी अनुष्ठान फोटो संख्या- 18परिचय- प्रकाश से जगमगाता भगवती श्यामा का मंदिर.दरभंगा : मिथिला के आस्था का केंद्र श्यामा धाम में 30 नवंबर से अखंड नवाह महायज्ञ शुरू हो जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर की […]

आज से वातावरण में घुलने लगेगा श्यामा नाम धुन कलश शोभा यात्रा से आरंभ होगा नौ दिनी अनुष्ठान फोटो संख्या- 18परिचय- प्रकाश से जगमगाता भगवती श्यामा का मंदिर.दरभंगा : मिथिला के आस्था का केंद्र श्यामा धाम में 30 नवंबर से अखंड नवाह महायज्ञ शुरू हो जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर की साज-सज्जा के साथ ही पूरे परिसर को प्रकाश से जगमग कर दिया गया है. इस मौके पर जुटने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अन्य जरूरी प्रबंध आयोजन समिति की देखरेख में पूरे कर लिये गये हैं. इस महायज्ञ का शुभारंभ तय मुहूर्त्त में पूर्वाह्न 11.30 बजे होगा. इससे पूर्व परंपरा के अनुरूप भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला जायेगा. इसके पश्चात प्रधान पुजारी मैया की पूजा-अर्चना व आरती के साथ महायज्ञ का संकल्प लेंगे. दर्जन भर कीर्तन मंडली जहां अहर्निश मां श्यामा नामधुन का संकीर्तन करेंगी, वहीं हवन, जप व पाठ भी साथ-साथ चलता रहेगा. मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी व कमला कांत झा की अध्यक्षता में 19 सदस्यीय आयोजन समिति सफल व शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जुटी है. प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय भी दिन-रात लगे हैं. उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन यहां होता है. अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए समिति ने जहां अपनी ओर से सुरक्षा के प्रबंध किये हैं, वहीं प्रशासनिक सहयोग भी लिया है. इसको लेकर तीन कार्यालय परिसर में बनाये गये हैं. इस वर्ष पूरा माधवेश्वर परिसर खाली रहेगा. श्यामा भोग के काउंटर को छोड़कर कोई दूसरी दुकान परिसर में नहीं रहेगी. इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए दो दिन पूर्व से ही बाहरी परिसर में मेले की दुकान सज रही हैं. कई दुकान तो चालू भी हो गये. इसमें नाश्ता, मिठाई के साथ ही श्रृंगार प्रसाधन, मूर्ति आदि की दुकानें हैं. वहीं बच्चों की मौज-मस्ती का भी पूरा इंतजाम कारोबारियों ने कर लिया है. इधर पूरे परिसर में बिजली-बत्ती से भव्य सजावट की गयी है. पूर्व संध्या से ही सतरंगी छटा निखरनी शुरू हो गयी है. मंदिर के गर्भगृह के समक्ष हवन कुंड बनाया गया है. जप स्थल निर्माण के साथ ही माता के मंदिर के उत्तर संकीर्तन मंच व श्रद्धालुओं के लिए पंडाल लगा दिया गया है. वाहन लेकर आने वालों को परिसर के पूर्व दिशा स्थित गेट से प्रवेश मिलेगा. यहां वाहन नि:शुल्क लोग लगा सकेंगे. जूता स्टैंड की सुविधा भी नि:शुल्क ही रहेगी. उद्घाटन समारोह में दोनों विश्वविद्यालय लनामिवि व कासिंदसं विवि के कुलपति के साथ ही जिलाधिकारी कुमार रवि आदि मौजूद रहेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल मुख्य रूप से शिरकत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें