जिले के 58.27 प्रतिशत वोटरों ने किया मतदान
दरभंगा : जिले के दसो विधानसभा क्षेत्र के साढ़े पच्चीस लाख वोटरों में से 58.27 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग गुरुवार को किया. मतदान में महिलाओं ने पुरुषों से आगे रहकर मतदान को प्राथमिकता देते हुए वोट डाले. सुबह से ही बूथों पर लंबी लंबी कतारें ग्रामीण क्षेत्रों में लगनी शुरू हो गयी थी.
बूथों पर सुरक्षाबलों के पहुंचने से लोगों ने भयमुक्त होकर मतदान किया. जिले में मतदान के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान के दौरान हिरासत में लिया गया जिन्हें देर शाम छोड़ दिया गया. इस क्रम में चार मोटरसाइकिल, एक स्कॉर्पियो भी जब्त किये गये. दसो विधानसभा क्षेत्र के 2467 बूथों में से 77 बूथों पर इवीएम में खराबी होने के कारण बदला गया. सुरक्षा की स्थिति का आकलन करने आलाधिकारियों की पूरी टीम पूरे दिन क्षेत्रों के चक्कर काटते रही.