नहीं आये सिने अभिनेता रवि किशन, निराश लौटे लोग सदर,
दरभंगा : भोजपूरी सिनेमा के सूपर स्टार अभिनेता रवि किशन एवं हिंदी सिनेमा के हास्य कलाकार जॉनी लीवर सभा में नहीं पहुंचे. रविवार को दरभंगा ग्रामीण विधानसभा के मझियाम गांव में जन अधिकार पार्टी (लोक) की तरफ से आयोजित एक चुनावी जनसभा को उन्हें संबोधित करना था. उनके हेलीकॉप्टर को सभास्थल का सिंगनल नहीं मिलने के कारण वे नीचे लैंड नहीं कर पाये.
हालांकि सभास्थल के ऊपर से दो बार उनका हेलीकॉप्टर क्रॉस कर मडराता रहा. इससे सभास्थल पर लोगों को उनके नहीं पहुंचने पर मायूसी छायी रही.