Advertisement
हम प्रत्याशी को हराने में लगे हैं भाजपा सांसद : मांझी
मनीगाछी : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बलौर स्थित स्टेडियम में चुनावी सभा के दौरान स्थानीय भाजपा सांसद कीर्ति आजाद व उनकी पत्नी भाजपा नेत्री पूनम आजाद पर हम प्रत्याशी के खिलाफ काम करने का सीधा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सांसद पार्टी विरोधी कार्य में लगे हुए […]
मनीगाछी : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बलौर स्थित स्टेडियम में चुनावी सभा के दौरान स्थानीय भाजपा सांसद कीर्ति आजाद व उनकी पत्नी भाजपा नेत्री पूनम आजाद पर हम प्रत्याशी के खिलाफ काम करने का सीधा आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि सांसद पार्टी विरोधी कार्य में लगे हुए हैं, जबकि उनकी पत्नी खोईंछा फैलाकर राजद के लिए वोट मांग रही हैं. इतना कहना था कि मंच पर मौजूद गंठबंधन के भाजपा कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मंच गयी. भाइपाइयों ने तत्काल विरोध प्रकट किया.
दूसरी ओर सांसद कीर्ति आजाद ने सकरी में कहा कि मांझी का हम सम्मान करते हैं. उनका आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने मेरे और मिथिला की बेटी पूनम आजाद का अपमान किया है. हम के जिलाध्यक्ष केदारनाथ झा अनाथ ने भी सांसद पर लगे आरोप का खंडन किया. पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी इसे गलत कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement