23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्र तक जाने का रास्ता नहीं

मतदान केंद्र तक जाने का रास्ता नहीं खफा ग्रामीणों ने लिया वोट बहिस्कार का निर्णयफोटो. 21परिचय. वोट बहिस्कार को ले नारेबाजी करते ग्रामीण.कुशेश्वरस्थान. प्रखण्ड क्षेत्र के कई ऐसे बूथ हैं जो आज भी पानी से घिरे हैं. चुनाव का समय जैसे-जैसे निकट आता जा रहा है, वैसे ही मतदताओं में इसको लेकर चिंता गहराती जा […]

मतदान केंद्र तक जाने का रास्ता नहीं खफा ग्रामीणों ने लिया वोट बहिस्कार का निर्णयफोटो. 21परिचय. वोट बहिस्कार को ले नारेबाजी करते ग्रामीण.कुशेश्वरस्थान. प्रखण्ड क्षेत्र के कई ऐसे बूथ हैं जो आज भी पानी से घिरे हैं. चुनाव का समय जैसे-जैसे निकट आता जा रहा है, वैसे ही मतदताओं में इसको लेकर चिंता गहराती जा रही है. मध्य विद्यालय सन्हौली भी एक मतदान केंद्र है. यह पानी से घिरा है. यहां तक जाने के लिए लगभग 200 फीट में 3 से 4 फीट में बाढ़ का पानी जमा है. आलम यह है कि इसमें नाव का चलना भी सम्भव नहीं है. ऐसे में मतदान केन्द्र तक सामग्री के साथ मतदान कर्मी, सुरक्षा बल एवं मतदाताओं को वोट गिराने बूथ तक पहुंचना काफी दुष्कर होगा. इतना ही नहीं गांव तक जानेवाली मुख्य सड़क हिरणी गांव के बाद तीन स्थान पर बाढ़ से हुये कटाव से बने गड्ढ़े में अभी भी पानी जमा है. ऐसे में ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी चुनौती है. वहीं ग्रामीणों ने गुरूवार को बाबूकान्त चौधरी की अध्यक्षता में बैठक कर मतदान केन्द्र तक जाने वाली सड़क एवं गांव की मुख्य सड़क को मोटरेबुल नहीं किये जाने पर वोट बहिस्कार करने का निर्णय लिया. श्री चौधरी ने लिखित सूचना बिरौल एसडीओ को दिये जाने की बात कही. बैठक में जटा शंकर चौधरी, वार्ड सदस्य कंचन देवी, सरोज चौधरी, विकास साहु, इन्दल यादव, करन यादव, रमेश पंडित, पवन पासवान, रामविलास साहु, राजकिशोर, सुरेश सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें