19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉगिंग और स्प्रे के प्रति निगम प्रशासन उदासीन

डेंगू के बढ़ते प्रकोप से दहशत में शहरवासी दरभंगा : डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से शहर से लेकर गांवों के लोग दहशत में हैं. एहतियात के तौर पर डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम ने दो सप्ताह पूर्व ही वार्डों में फॉगिंग तथा नालों में स्प्रे कराने की घोषणा […]

डेंगू के बढ़ते प्रकोप से दहशत में शहरवासी
दरभंगा : डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से शहर से लेकर गांवों के लोग दहशत में हैं. एहतियात के तौर पर डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम ने दो सप्ताह पूर्व ही वार्डों में फॉगिंग तथा नालों में स्प्रे कराने की घोषणा की थी. डीएमसीएच एवं ऑफिसर्स कॉलोनी में दो दिन फॉगिंग हुआ. इसके बाद वर्षा होने के बाद उसे बंद कर दिया गया, तबसे वह बंद ही है.
डीएमसीएच में अबतक 75 डेंगू मरीज हुए हैं भरती
दिल्ली सहित अन्य शहरों से डेंगू का सौगात लेकर अबतक 75 मरीज डीएमसीएच में भर्ती हो चुके हैं. वर्तमान में 16 मरीज डीएमसीएच में भर्ती हैं. इतनी संख्या में डेंगू मरीज को देखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से निगम प्रशासन इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है.
इतने मरीजों के इलाज करनेवाले तथा उसके परिजन के अलावा अन्य लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी भी निगम प्रशासन की ही है, लेकिन उस दिशा में निगम प्रशासन की सक्रियता नहीं दिखती.
नालों में स्प्रे से डेंगू कीड़ा होते हैं प्रभावित
नालों में स्प्रे करने से डेंगू का कीड़ा एवं उसके अंडे प्रभावित होते है. इतना ही नहीं डबरा एवं छोटे गड्ढे जहां जलजमाव है, उन जगहों पर भी स्प्रे कराना आवश्यक है. जानकारों का मानना है कि फॉगिंग से केवल मच्छर मरते हैं, डेंगू के कीड़ा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता. करीब एक वर्ष पूर्व शहर में फॉगिंग कराया गया था. उसके बाद न ही फॉगिंग हुई और न ही स्प्रे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें