Advertisement
ओटी से गुम होती है मरीजों की दवा
दरभंगा : डीएमसीएच के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) से मरीजों की दवा गुम होने का मामला आये दिन होता रहता है. इसी वाकया में सोमवार को गायनिक वार्ड के ओटी में एक मरीज की दवा आधे से अधिक गायब हो गयी. नारायण महतो की पत्नी प्रमिला देवी का सोमवार को ओटी में बच्चेदानी (यूट्रस) का ऑपरेशन […]
दरभंगा : डीएमसीएच के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) से मरीजों की दवा गुम होने का मामला आये दिन होता रहता है. इसी वाकया में सोमवार को गायनिक वार्ड के ओटी में एक मरीज की दवा आधे से अधिक गायब हो गयी. नारायण महतो की पत्नी प्रमिला देवी का सोमवार को ओटी में बच्चेदानी (यूट्रस) का ऑपरेशन हुआ.
सीओटी के एक कर्मी ने इस मरीज के ऑपरेशन के लिए ट्रानेक्सा 3 पीस, एसीलॉक 2 पीस, एबजेल 2 पीस, बीटाडिन 1 बोतल, टर्मिन 3 पीस और सुप्रीडॉल 3 पीस निजी दवा दुकान से मंगवायी. इसके अलावा मरीजों को दो बोतल ब्लड चढ़ाने के दौरान रिएक्शन नहीं हो इसकी दवा दो पीस मंगायी गयी. ब्लड चढ़ाने के दौरान मरीज को कोई भी रिएक्शन नहीं हुआ और मरीज का ऑपरेशन सफल रहा. मरीज को ओटी से इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया.
लेकिन मरीज के साथ ओटी से एक भी दवा नहीं लौटायी गयी. इमरजेंसी में भरती अन्य एक मरीज के साथ भी ऐसा ही हुआ. रिएक्शन को नियंत्रित करनेवाली समेत अन्य कई दवा भी उसे नहीं लौटायी गयी. ओटी कर्मी ने शेवलॉन, स्पिरीट, बैंडेज आदि भी खरीदने को कहा. लेकिन परिजन यह सामग्री लाने से इनकार कर दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement