19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को जगमग करने की योजना पर लग गया ग्रहण

दरभंगा : शहर को जगमग करने के लिए 3600 पोलों पर लगने वाले एलक्ष्डी लाइटों के अधिष्ठापन पर ग्रहण लग गया. राज्य सरकार ने इस महत्वपूर्ण योजना को न केवल दरभंगा, वरन एक साथ राज्य के सभी निगम क्षेत्रों में कराने का निर्देश देकर इस महती योजना पर तुषारापात कर दिया. सरकार की इस निर्देश […]

दरभंगा : शहर को जगमग करने के लिए 3600 पोलों पर लगने वाले एलक्ष्डी लाइटों के अधिष्ठापन पर ग्रहण लग गया. राज्य सरकार ने इस महत्वपूर्ण योजना को न केवल दरभंगा, वरन एक साथ राज्य के सभी निगम क्षेत्रों में कराने का निर्देश देकर इस महती योजना पर तुषारापात कर दिया. सरकार की इस निर्देश के बाद एलक्ष्डी लाइटों के अधिष्ठापन करनेवाली इइएसएल कंपनी सभी सामान के साथ मंगलवार की सुबह दिल्ली वापस लौट गयी.
ज्ञात हो कि वह दिल्ली से एलक्ष्डी लाइट के साथ-साथ आधा दर्जन तकनीशियनों को लेकर कंपनी के अधिकारी एक सप्ताह पूर्व यहां आये थे. निगम प्रशासन से एग्रीमेंट संबंधी प्रक्रिया पूरा करने के बाद वे तत्काल ही कार्य प्रारंभ कराना चाह रहे थे. इसी बीच सरकार ने एक साथ सभी निगम क्षेत्रों में योजना लागू करने की बात कह कर दरभंगा निगम क्षेत्र को जगमग करने की योजना पर विराम दे दिया.
यह है मामला
बढ़ते ऊर्जा की खपत को कम करने एवं विद्युत विपत्र का भुगतान ससमय निगम के आंतरिक संसाधनों से करने के लिए निगम प्रशासन ने निगम बोर्ड से शहर में एलक्ष्डी लाइट लगाने का निर्णय लिया था. इस संदर्भ में केंद्र सरकार के उपक्रम इइएसएल को पहले पत्रचार से संपर्क किया गया.
इसके बाद करीब एक माह पूर्व इस कंपनी के प्रतिनिधि ने आकर पूरे शहर का सर्वेक्षण कर जो प्राक्कलन एवं भुगतान की शर्त रखी, उसे निगम प्रशासन ने स्वीकार किया. इइएसएल कंपनी ने 3600 पोलों पर एलक्ष्डी लाइट लगाने तथा उन्हें सात वर्षो तक मेंटेनेंस करने के बदले 8 करोड़ 40 लाख 90 हजार 702 रुपये भुगतान की शर्त रखी थी. जिसे सात वर्षो में, सात किश्तों में भुगतान करना था.
29 जुलाई से होना था शुरू
निगम प्रशासन ने इस शहर हित की महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत के लिए गत 29 जुलाई की तिथि मुकर्रर की थी. लेकिन उसी दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की मृत्यु के बाद उसे तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया.
इस बीच राज्य सरकार के इस पत्र प्राप्ति के बाद नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर एलक्ष्डी लाइट के अधिष्ठापन के लिए मार्गनिर्देशिका मांगी है. अचानक इस योजना पर ब्रेक लगते देख विगत छह दिनों से दरभंगा के होटलों में जमे इइएसएल कंपनी के प्रतिनिधि आज सुबह सभी सामानों के साथ यहां से विदा हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें