20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम का पुतला फूंका व मशाल जुलूस निकाला

सिंहवाड़ा : वामपंथियों ने 21 जुलाई को होने वाले बिहार बंद से पूर्व सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका तथा मशाल जुलूस निकाला. कंसी काली मंदिर चौक पर सीपीएम के जिला मंत्री मंटू ठाकुर के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया. बंद के दौरान एनएच 57 को कंसी में जाम करने की बात […]

सिंहवाड़ा : वामपंथियों ने 21 जुलाई को होने वाले बिहार बंद से पूर्व सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका तथा मशाल जुलूस निकाला. कंसी काली मंदिर चौक पर सीपीएम के जिला मंत्री मंटू ठाकुर के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया. बंद के दौरान एनएच 57 को कंसी में जाम करने की बात कहते हुए अधिक से अधिक लोगों को जुटने का आह्वान किया गया. मौके पर महेश दूबे, दिलीप भगत, लालबाबू पासवान, मो. गुलाब, मंजूर आलम आदि उपस्थित थे. इधर माले कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस विभिन्न गांवों में निकाला. जुलूस गांवों में घूमने के बाद सिमरी थाना चौक पर सभा में तब्दील हो गया. सुरेन्द्र पासवान के नेतृत्व में निकले जुलूस में पूर्व मुखिया राम अशीष साह ,रामबाबू साह आदि शामिल थे. हायाघाट: वामदलों के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आनन्दपुर चौक पर माले प्रखंड सचिव विश्वनाथ पासवान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया़ वामपंथी नेता अशर्फी झा की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने भ्रष्टाचार,महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा-स्वास्थ्य और सामाजिक सद्भावना पर विस्तार से चर्चा की़ साथ ही वाम दलों के आवाह्न पर 21 जुलाई को बिहार बंद को सफल बनाने का आवाह्न कार्यकर्ताओं से किया गया़ मौके पर बालेश्वर दास,गंगा प्रसाद साह, राम दयाल पासवान, मो़ शाहबुद्दीन, शोभा देवी,सुरेन्द्र पासवान आदि ने सभा को संबोधित किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें