अंधविश्वास में तांत्रिकों ने निकाली लाश सर्पदंश से हो चुकी थी मौत जाले : आज के वैज्ञानिक युग में हो रहे नये -नये आविष्कार के बावजूद ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोग अंधविश्वास से घिरे हुए हैं़ इसका जीता-जागता उदाहरण स्थानीय थाना क्षेत्र के मस्सा गांव का मांझी टोला है, जहां रविवार की देर रात डायन का हवाला देते हुए बीस दिन पूर्व सर्पदंश से मृत रामवृक्ष मांझी के 35 वर्षीय पुत्र इन्दल मांझी का सड़ा -गला लाश का निकाला जाना़ ग्रामीण सूत्रों के अनुसार विगत तीन-चार दिनों से इन्दल की पत्नी के साथ-साथ एक-दो अन्य मांझी के ऊपर इन्दल का भूत का साया आ रहा था, जो बार-बार वहां के लोगों से कह रहा था कि वह मरा नहीं है. वह अब भी कब्र में जिन्दा है़ उसे किसी डायन ने मारा है़ यह सुनकर उसके परिजन एवं ग्रामीणों ने इस बात का सत्यापन के लिए रविवार की देर शाम चार तांत्रिक को बुलाया जो मांझी टोला में बैठका करने के उपरान्त करीब एक बजे रात में गांव के सटे खिरोई नदी के पूर्वी तटबंध के पास गाड़े गये. उसके लाश को बाहर निकालने का प्रयास किया़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इन्दल का आधा लाश गल गया था तथा बाहर निकालने के क्रम में आधा लाश ही बाहर आ पाया़ लाश की दशा देखने के उपरान्त तांत्रिकों ने पुन: लाश को फिर से दफनाया तथा भूत के बयान को बकवास बताकर चला गयो
BREAKING NEWS
बीस दिन बाद कब्र से निकाला गया शव!
अंधविश्वास में तांत्रिकों ने निकाली लाश सर्पदंश से हो चुकी थी मौत जाले : आज के वैज्ञानिक युग में हो रहे नये -नये आविष्कार के बावजूद ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोग अंधविश्वास से घिरे हुए हैं़ इसका जीता-जागता उदाहरण स्थानीय थाना क्षेत्र के मस्सा गांव का मांझी टोला है, जहां रविवार की देर रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement