बहादुरपुर : बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के प्रखंड संयोजन समिति के बैनर तले गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. आशा विजय लक्ष्मी की अध्यक्षता में की गयी. इसमें आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से ठोस सकारात्मक वार्ता के बाद आशा कार्यकर्ताओं ने हड़ताल समाप्त किया. इसके बाद भी पीएचसी प्रभारी एवं सिविल सर्जन प्रधान सचिव के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं.
हड़ताल खत्म होने के बाद भी आशा कार्यकर्ताओं के बगैर पल्स पोलियो अभियान का कोरम पूरा किया गया है. एक सप्ताह के अंदर सभी चयनमुक्त आशा कार्यकर्ताओं पर से मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो इसके लिए उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. संघ के संरक्षक उमेश प्रसाद साह ने कहा कि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो 11 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी का काम-काज ठप करते हुए उग्र आंदोलन किया जायेगा बैठक में पूनम देवी, अनीता देवी, शबाना खातून, माले नेता अभिषेक कुमार, रंजना देवी, बेबी देवी, आरती देवी आदि आशा कार्यकर्ता मौजूद थी.