36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दरभंगा में पीएनबी बैंक से 50 लाख से अधिक की लूट, बाइक सवार 5 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

घटना बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित पीएनबी की शाखा की है. वहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

दरभंगा. दरभंगा में अपराध का ग्राफ लगातार ऊंचा हो रहा है. लूट और हत्या की वारदात जिस जिले में वर्षों में हुआ करती थी, उस जिले में आये दिन हो रहे हैं. शुक्रवार को भी बाइक सवार 5 अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से 50 लाख से ज्यादा की रकम लूट ली.

लूट की इस बड़ी वारदात

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये हैं. लूट की इस बड़ी वारदात से बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. घटना बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित पीएनबी की शाखा की है. वहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक की शाखा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है. शाम करीब चार बजे पांच हथियारबंद अपराधियों ने बैंक पर धावा बोला. अपराधियों ने बैंक के अंदर गार्ड और ग्राहकों को पिस्टल सटाकर लॉकर खुलवाकर लूटना शुरू कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए गोलियां भी चलाईं. अपराधियों ने बैंक में रुपए जमा करने आए एक निजी फाइनेंसकर्मियों से भी सात लाख रुपए लूट लिये और फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

पुलिस के हाथ खाली

बैंक की तरफ से पुलिस को सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शहर में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया. बैंक से कितनी राशि की लूट हुई है, इसका मिलान कर्मचारी कर रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार बदमाशों के हाथ 50 से 55 लाख रुपये लगे हैं. आज की वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बैंककर्मी भी डरे हुए हैं. पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें