दरभंगा . सीएम साइंस कॉलेज के केंद्राधीक्षक डॉ अरविंद कुमार झा बिना परीक्षा विभाग को सूचना दिये अवकाश पर हैं. इस संदर्भ में पूछे जाने पर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव ने बताया कि केंंद्राधीक्षक के अवकाश पर होने की उन्हें कोई सूचना नहीं है. वे कबतक अवकाश पर रहेंगे यह भी उन्हें नहीं पता. इस संबंध में उन्हें कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. साथ ही कें द्राधीक्षक का प्रभार किसे दिया गया इससे संबंधित पत्र भी उन्हें नहीं मिला है. इधर, प्रभारी केंद्राधीक्षक डॉ टीएन झा ने बताया कि केंद्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डॉ झा 29 जून से चार जुलाई तक अवकाश पर हैं. उन्होंने बताया कि दो जुलाई को बीडीएस की होनेवाली परीक्षा के लिए सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं. इस संदर्भ में जानकारी के लिए केंद्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार झा से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. इधर सूत्रों की माने तो सीएम साइंस कॉलेज पर कदाचार की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है. हालांकि कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन इतना जरुर कहा कि टीम गठन की प्रक्रिया चल रही है, अधिसूचना जारी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बता दें कि 29 जून को सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर बीडीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा के दौरान कदाचार क ा मामला प्रकाश में आया. इसके बाद परीक्षार्थियों ने कें द्र पर जमकर हंगामा भी किया. कदाचार के आरोप में एक छात्र को निष्कासित भी किया जा चुका है. हालांकि कुलसचिव की ओर से जारी प्रेस बयान में केंद्र पर व्यापक स्तर पर कदाचार की बात कही गयी है.
BREAKING NEWS
कैं पस- बिना सूचना के अवकाश पर हैं केंद्राधीक्षक
दरभंगा . सीएम साइंस कॉलेज के केंद्राधीक्षक डॉ अरविंद कुमार झा बिना परीक्षा विभाग को सूचना दिये अवकाश पर हैं. इस संदर्भ में पूछे जाने पर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव ने बताया कि केंंद्राधीक्षक के अवकाश पर होने की उन्हें कोई सूचना नहीं है. वे कबतक अवकाश पर रहेंगे यह भी उन्हें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement