8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मखाना उद्योग की होगी पहल : मंत्री

दरभंगा : मिथिला क्षेत्र में मखाना व आम के क्षेत्र में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं. इन दोनों फसलों पर आधारित उद्योग को विकसित किया जा सकता है. इसे देखते हुए शीघ्र केंद्र इस दिशा में पहल करेगी. यह बात केंद्र में लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कही. गुरुवार को वे आचार्य सुमन चौक […]

दरभंगा : मिथिला क्षेत्र में मखाना व आम के क्षेत्र में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं. इन दोनों फसलों पर आधारित उद्योग को विकसित किया जा सकता है. इसे देखते हुए शीघ्र केंद्र इस दिशा में पहल करेगी. यह बात केंद्र में लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कही. गुरुवार को वे आचार्य सुमन चौक के समीप अवस्थित बहुद्देश्यीय भवन में केंद्र के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि एक साल पहले देश में हताशा, निराशा व अराजकता का माहौल था. नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद विश्व में सफल वैदेशिक नीति व मानवीय कार्य के लिए भारत की चर्चा होने लगी है. इराक व यमन से हमने सुरक्षित लोगों को वापस लाये.
नेपाल में भूकंप पीड़ितों की मदद कर अलग छवि बनायी. पहले दुनिया से हम नजर नहीं मिला पाते थे, अब मोदी राज में सिर ऊंचा कर चल रहे हैं. कृषि पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मोदी सरकार ने बहुत कुछ किया पर बिहार सरकार उसे धरातल पर नहीं उतार रही.
किसानों को केंद्र की लाभकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने के बदले प्रदेश की सरकार केंद्र की आलोचना में लगी है. आनेवाले विधानसभा चुनाव में हम सुशासन, भ्रष्टाचार व विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. मौके पर नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में लगातार भारत का मान विश्व में बढ़ रहा है. आधारभूत विकास की योजना चल रही है, किंतु प्रदेश की सरकार इसे जमीन पर उतरने के लिए प्रयास नहीं कर रही.
वहीं बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर ने अबतक एक साल में किसी भी योजना अथवा किसी भी मामले में अनियमितता नहीं होने को सबसे बड़ी उपलब्धि बतायी. अशोक यादव ने प्रदेश सरकार पर विफलता का आरोप लगाया. भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी की अध्यक्षता में संपन्न इस समारोह में मेयर गौरी पासवान, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, रेखा झा, प्रो ब्रजमोहन मिश्र, प्रो हरिनारायण सिंह, अंजनी निषाद, अजरुन सहनी आदि ने भी विचार रखे. मौके पर जिला प्रभारी घनश्याम राय, लोजपा जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा, रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुशवाहा, धर्मशीला गुप्ता, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, प्रमोद शरण साहु, सुजित मल्लिक, रामनिवास प्रसाद सहित दर्जनों एनडीए सदस्य मौजूद थे. संचालन भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण भगवान झा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें