10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव आवास योजना में दो हजार लाभार्थी चयनित

दरभंगा : शहरी क्षेत्र में 26 स्लमों के करीब दो हजार परिवारों को राजीव आवास योजना के तहत चयन किया गया है. लेकिन राज्य सरकार ने इन लाभार्थियों के लिए जितनी शर्त्ते निर्धारित कर दी है, उसे पूरा करने में लाभार्थियों के पसीने छूट रहे हैं. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने इसके लिए आगामी 28 […]

दरभंगा : शहरी क्षेत्र में 26 स्लमों के करीब दो हजार परिवारों को राजीव आवास योजना के तहत चयन किया गया है. लेकिन राज्य सरकार ने इन लाभार्थियों के लिए जितनी शर्त्ते निर्धारित कर दी है, उसे पूरा करने में लाभार्थियों के पसीने छूट रहे हैं.
नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने इसके लिए आगामी 28 मई को तिथि निर्धारित कर दी है. ऐसी स्थिति में अब इन दो दिनों में कितने लाभार्थी सभी कागजातों को पूरा करने में सक्षम हो पायेंगे, यह तो 28 मई को ही स्पष्ट हो पायेगा.
छह पर्यवेक्षक कर रहे भौतिक सत्यापन
राजीव आवास योजना के प्रथम चरण के क्रियान्वयन के लिए चयनित लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन के लिए नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने छह पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में अलग-अलग टीम निर्धारित की है.
सहायक अभियंता सऊद आलम के साथ वीरेंद्र कुमार झा, विकास कुमार वार्ड 30, 31, 32 एवं 36, कनीय अभियंता उदयनाथ झा के साथ आबिद खान, चंदन कुमार वार्ड 6, 7, 8 एवं 9, कनीय अभियंता अनिल कुमार चौधरी के साथ प्रदीप सिंह, रवि कुमार वार्ड 16, 17, 20 व 21, कनीय अभियंता संजय शरण सिंह के साथ राजकमल झा, रामबालक पासवान वार्ड 22, 23, 26 एवं 33, राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र के साथ जितेंद्र कुमार, रामचंद्र यादव वार्ड 1, 2, 3 एवं 4 एवं आदित्य कुमार के साथ अभिषेक झा, नंदन कुमार वार्ड 37, 45 एवं 48 में लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें शीघ्र रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिये गये हैं.
इस बाबत पूछे जाने पर नगर आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि सरकारी मार्गनिर्देशिका के आलोक में आगामी 28 मई को शिविर में लाभार्थियों को चेक दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि राजीव आवास योजना के तहत जो निर्देश सरकार की ओर से जारी की गयी है, उसमें प्रथम किस्त में 30 फीसदी, द्वितीय किस्त में 50 फीसदी तथा तीसरे किस्त छत ढलाई होने के बाद 20 फीसदी देने का प्रावधान है.
उन्होंने बताया कि मार्ग निर्देशिका के अनुरूप जितने लोगों के जमीन संबंधी या अन्य कागजात शत-प्रतिशत ठीक रहेंगे, शिविर में उन्हें ही चेक आवंटित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें