दरभंगा :कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस कमेटी के पूर्व समन्वयक डॉ पवन कुमार चौधरी ने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है. देश में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. आपदा-विपदा का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है.
बस आमजन को गुमराह किया जा रहा है. महंगाई चरम पर पहुंच गयी है. कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. एक साल में यह सरकार सभी मोरचों पर विफल साबित हुई. बैठक में अजय जालान, रजा अंसारी, अखिलेश चौधरी, पंकज कुमार चौधरी, बैद्यनाथ भगत अशोक पासवान आदि प्रमुख थे.