20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 केंद्रों पर परीक्षाएं शुरू

दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षाएं राज्य के कुल 16 केंद्रों पर बुधवार को शुरू हो गयी. इस परीक्षा में उपशास्त्री, शास्त्री सामान्य व प्रतिष्ठा आंशिक सहित (तीनों खंड), आचार्य प्रथम व द्वितीय वर्ष (पुराना कोर्स) एवं आचार्य प्रथम सेमेस्टर के परीक्षार्थी शामिल हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ दिलीप कुमार झा ने बताया […]

दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षाएं राज्य के कुल 16 केंद्रों पर बुधवार को शुरू हो गयी. इस परीक्षा में उपशास्त्री, शास्त्री सामान्य व प्रतिष्ठा आंशिक सहित (तीनों खंड), आचार्य प्रथम व द्वितीय वर्ष (पुराना कोर्स) एवं आचार्य प्रथम सेमेस्टर के परीक्षार्थी शामिल हैं.
परीक्षा नियंत्रक डॉ दिलीप कुमार झा ने बताया कि परीक्षा में कुल 16 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. पहले दिन दोनों पॉलियों में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी.
कुलपति डॉ देवनारायण झा ने मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्र रमेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में कुलपति ने आब्जर्वर डॉ प्रदीप कुमार झा एवं केंद्राधीक्षक महरैल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उदय कुमार झा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिये. केंद्र पर उपशास्त्री के 367, शास्त्री प्रथम खंड के 203, द्वितीय खंड के 203, तृतीय खंड के 174, आचार्य प्रथम वर्ष के 58, द्वितीय वर्ष के 316 एवं आचार्य प्रथम सेमेस्टर के 155 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हैं. वहीं प्रतिकुलपति डॉ निलीमा सिन्हा ने सहरसा स्थित कलावती संस्कृत विद्यालय, वनगांव स्थित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया.
प्रतिकुलपति डॉ सिन्हा ने भी केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इधर परीक्षा विभाग पूरे दिन सक्रिय रहा. परीक्षा नियंत्रक डॉ झा पूरे दिन मोबाइल से सभी परीक्षा केंद्रों की मॉनीटरिंग करते रहे. डॉ झा ने बताया कि पहले दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर दोनों पॉलियों में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया गया. विवि प्रशासन कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के लिए कृतसंकल्पित है. पूरे प्रदेश में कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही है.
इसमें विवि मुख्यालय स्थित महारानी अधिरानी रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय, मधुबनी में देवनारायण यादव महाविद्यालय, समस्तीपुर में पंडित मदनकांत झा संस्कृत महाविद्यालय, बरौनी में सरस्वती विलास संस्कृत महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर में धर्मसमाज संस्कृत महाविद्यालय, मोतिहारी में महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज महाराजानगर, सीवान में बैजनाथ पांडेय आर्य संस्कृत महाविद्यालय, कटिहार में शिवजनम पांडे संस्कृत उच्च विद्यालय मनिहारी, भागलपुर में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पटना में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, बक्सर में जननायक कपरूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय, रोहतास में हरगौरी संस्कृत उच्च विद्यालय, नवादा में महिला महाविद्यालय वारसलीगंज, छपरा में राजेंद्र कॉलेजीएट +2 स्कूल एवं गया में ब्रजभूषण संस्कृत महाविद्यालय शामिल है. परीक्षा 23 मई को समाप्त होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें