बैंक के शाखा प्रबंधक के सूझबूझ से धराया मामला बिरौल . एक ओर जहां वास्तव में जिन किसानों के फसल का क्षति हुआ उन्हेें अब तक अनुदान नहीं मिल पाया है वहीं दूसरी ओर 56 किसानों को फसल क्षति का दुबारा अनुदान मिल रहा था. संयोग था कि इसे सुपौल बाजार के स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ने देख लिया और उसने अनुदान की राशि ट्रांसफर करने से पूर्व सूचना दी. बताया जाता है कि बिरौल प्रखंड के बिरौल पंचायत के 56 किसानों को दोबारा लाभ मिलने जा रहा था. एसबीआई सुपौल बाजार के शाखा प्रबंधक धीरेन्द्र कुमार झा के सूझबूझ के चलते करीब पांच लाख रुपये किसान के खाते में दोबारा जाते जाते बची. इसकी सूचना प्रबंधक श्री झा ने बीडीओ राज किशोर सिंह को दिया. बीडीओ ने तुरंत बंैक पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर उस एडवाईस पर रोक लगवायी. मालूम हो कि प्रखंड के बिरौल पंचायत के 56 किसानों को 8 मई को एसबीआई से फसल क्षति अनुदान की राशि खाते पर आरटीजीएस से भेज दी गयी थी. मंगलवार को दोबारा जब बैंक कर्मी अमिताभ के पास उसी किसान के खाते में जमा करने का उतने ही रुपये का चेक मिला तो वह देखकर भौंचक रह गया. तुरंत उस खाते को जांच पड़ताल की. इस दौरान पता चला कि 8 मई को ही उस खाते में रुपये जा चुके हैं. ़इसकी सूचना बैंक कर्मी ने शाखा प्रबंधक को दी.़शाखा प्रबंधक ने बीडीओ को जानकारी दिया. इसके बाद बीडीओ ने शाखा पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. ़बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि निवर्तमान बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल के हाथों से करीब पांच लाख चौबीस हजार रुपये भेजे गये थे. ़सूचना पर तुरंत रोक लगवा दी है .
BREAKING NEWS
56 किसानों को मिलने जा रहा था दुबारा फसल क्षति का लाभ
बैंक के शाखा प्रबंधक के सूझबूझ से धराया मामला बिरौल . एक ओर जहां वास्तव में जिन किसानों के फसल का क्षति हुआ उन्हेें अब तक अनुदान नहीं मिल पाया है वहीं दूसरी ओर 56 किसानों को फसल क्षति का दुबारा अनुदान मिल रहा था. संयोग था कि इसे सुपौल बाजार के स्टेट बैंक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement