Advertisement
पुरुष खिलाड़ियों की तरह महिलाओं को भी मिले सुविधाएं
दरभंगा : जिला महिला टी-20 क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रथम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने पहुंची खिलाड़ियों ने महिला क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल बताया. व्यवस्था को संतुष्टीपूर्ण बताते हुए खिलाड़ियों ने कहा कि पुरुष क्रिकेटरों की तरह उन्हें भी सुविधा मिले तो महिला क्रि केट को ऊंचे स्तर पर ले […]
दरभंगा : जिला महिला टी-20 क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रथम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने पहुंची खिलाड़ियों ने महिला क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल बताया. व्यवस्था को संतुष्टीपूर्ण बताते हुए खिलाड़ियों ने कहा कि पुरुष क्रिकेटरों की तरह उन्हें भी सुविधा मिले तो महिला क्रि केट को ऊंचे स्तर पर ले जा सकती है.
मोनिका गिरि, कप्तान, यूपी
यूपी की कप्तान मोनिका गिरी का कहना था कि भारत की ओर से खेलते हुए वर्ल्डकप जीतने की इच्छा है.प्रतियोगिता जीतने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट में सुविधाओं का अभाव है. उन्होंने अपना आइडियल क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को बताया.
साधना यादव, कप्तान, झारखंड
घर से सपोर्ट मिलता है, देश के लिए खेलना चाहती हूं. महिला क्रिकेट में सुविधाओं का अभाव है. अधिक से अधिक प्रतियोगिता कराये जाने की आवश्यकता है. सुविधा मिले तो भविष्य उज्ज्वल है. अच्छे कोच के साथ कोचिंग करना चाहती हूं.
सुरभि श्रीवास्तव, कप्तान, बिहार
पिछले दोनों मैच में अच्छे प्रदर्शन के बदौलत टीम फाइनल में पहुंची है. विजेता बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. अब लग रहा है कि खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल है. बिहार में कई बेहतरीन प्लेयर है, इस तरह के प्रतियोगिता आयोजित होंगे तो महिला क्रि केट का स्तर ऊपर उठेगा.
शिल्पी यादव, कप्तान, राजस्थान
देश के लिए खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं. महिला क्रिकेट में अब बदलाव दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement