आरएसएस कार्यकर्त्ताओं ने किया धन संग्रहफोटो. 7परिचय. भिक्षाटन करते आरएसएस कार्यकर्त्तादरभंगा. नेपाल के भूकंप पीडि़तों की मदद में भारत सरकार के बाद अब आमजन आगे आ गये हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को धन संग्रह के लिए शहर में भिक्षाटन किया. इससे जमा राशि अब राहत कोष में भेजी जायेगी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को हसन चौक पर सभी कार्यकर्ता जमा हुए. एक ठेल रिक्शा पर बैनर-पोस्टर लगा हाथों में दान बॉक्स लिये लोगों के पास पहुंचे. दरभंगा नगर इकाई की ओर से नगर कार्यवाह प्रमोद झा के अलावा जिला कार्यवाह रूद्र नारायण मंडल, सह नगर कार्यवाह जलज कुमार, नगर के अधिकारी रमेश कुमार, शमशेर सिंह, अमर कुमार, ज्ञानी कुमार, नीरज कुमार, विशाल कुमार आदि इसमें शामिल थे. स्वयंसेवकों ने दरभंगा टावर, बड़ा बाजार, मशरफ बाजार, सुभाष चौक, राजकुमार गंज आदि इलाकांे में धन संग्रह किया. दूसरी ओर लहेरियासराय इकाई के लोग बेलवागंज अवस्थित महावीर मंदिर से निकले. बाकरगंज, लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर, चट्टी चौक, बंगाली टोला, डीएमसीएच रोड आदि में भिक्षाटन किया. इसमें नगर कार्यवाह उपनिषद, दिलीप गुप्त, राजेश साह, राकेश सहनी, गजेंद्र कुमार चौधरी, विजय गौतम, कुशो, राज कमल आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए भिक्षाटन
आरएसएस कार्यकर्त्ताओं ने किया धन संग्रहफोटो. 7परिचय. भिक्षाटन करते आरएसएस कार्यकर्त्तादरभंगा. नेपाल के भूकंप पीडि़तों की मदद में भारत सरकार के बाद अब आमजन आगे आ गये हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को धन संग्रह के लिए शहर में भिक्षाटन किया. इससे जमा राशि अब राहत कोष में भेजी जायेगी. पूर्व निर्धारित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement