Advertisement
मृतक के परिजनों से मिले प्रभारी मंत्री
गौड़ाबौराम : पिछले दिनों आये भूकंप के तेज झटके में दीवार गिरने से अधलायर गांव निवासी महादेव यादव के आठ वर्षीय पुत्र विनीत यादव की मौत हो गयी थी. इसी पर बुधवार को जिला प्रभारी सह पशु व मत्स्य पालन मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने मृतक के पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान मृतक की […]
गौड़ाबौराम : पिछले दिनों आये भूकंप के तेज झटके में दीवार गिरने से अधलायर गांव निवासी महादेव यादव के आठ वर्षीय पुत्र विनीत यादव की मौत हो गयी थी. इसी पर बुधवार को जिला प्रभारी सह पशु व मत्स्य पालन मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने मृतक के पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे.
इस दौरान मृतक की मां पूनम देवी की आंखें छलक उठी. पुत्र की याद आते ही वह फफक-फफक कर रोने लगी. मंत्री श्री सहनी ने मृतक की मां को ढ़ांढस बंधाते हुए इस दुख की घड़ी में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया.
मंत्री ने सीओ चंद्रशेखर सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि भूकंप के दौरान गिरे मकान पूर्ण एवं आंशिक रूप से ध्वस्त घरों का सर्वेंक्षण कर सीडी तैयार कर जिला को सूची भेजें ताकि समय पर पीड़ितों को सरकारी लाभ मिल सके. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए सीओ से कहा कि विपक्षी को मौका नहीं मिले कि गलत लोगों का सर्वेक्षण कर उन्हें लाभ दिला दें.
सही में भूकंप के झटके में जिनका घर गिरा है वैसे परिवारों का सर्वेक्षण कर इसकी सूची अविलंब जिला भेज दें. गलत लोगों का सर्वेक्षण सूची में नाम जांच के दौरान पाया गया तो संबंधित पदाधिकारी जेल जाने को तैयार रहे. उन्होंने स्थानीय डीलर से मृतक के परिजन को अनाज देने का निर्देश दिया.
वहीं डीएमसीएच में भर्ती पूजा कुमारी का पैर टूट जाने पर परिजन ने इसकी शिकायत मंत्री श्री सहनी से करते हुए कहा कि हुजूर अभी तक डॉक्टर ने पैर में प्लास्टर नहीं किया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री श्री सहनी ने डीएमसीएच के अधीक्षक से मोबाइल पर बात कर समुचित इलाज करने को कहा.
इसके बाद मंत्री श्री सहनी काफिले के साथ किरतपुर के लिए रवाना हो गये. इस मौके पर स्थानीय स्थानीय विधायक डा. इजहार अहमद, डीसीएलआर इन्द्रवीर कुमार, बीडीओ डा. खुर्शीद आलम, सीओ चंद्रशेखर सिंह, कैलाश साहु, पृथ्वीचंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement