दरभंगाः इसे साजिश कहा जाये या संयोग कि तीन दिनों के भीतर लहेरियासराय क्षेत्र में दो पावर सब स्टेशनों के दो पावर ट्रांसफॉर्मर जल गये. पंडासराय पावर सब स्टेशन एवं जेल के निकट नवनिर्मित पावर सब स्टेशनों के पावर ट्रांसफॉर्मर में जिस तरह आग लगी और पावर ट्रांसफॉर्मर आवाज किया, उसको लेकर विभागीय अधिकारियों के बीच कई सवाल उठने लगे हैं. जानकारों का मानना है कि सामान्यत: पावर ट्रांसफॉर्मर का पेंथर वायर नहीं टूटता.
यदि तेज आंधी-पानी में टूटता भी है तो लटक जाता है. लेकिन इसे महज संयोग ही कहा जा सकता है कि पंडासराय एवं जेल के निकट के दोनों पावर ट्रांसफार्मरों में जो आग लगी है, वह एक ही तरह से. पैंथर वायर टूटकर ट्रांसफॉर्मर के रेडियेटर पर गिरा, जिससे ट्रांसफॉर्मर में आग लगी थी. विभागीय सूत्रों के अनुसार 25 अगस्त की सुबह 9.25 बजे पंडासराय पावर सब स्टेशन तथा 27 अगस्त की शाम 7.52 बजे जेल के निकट पावर ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से लहेरियासराय सहित शहर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था अस्त-व्यस्त है. गंगवाड़ा एवं दोनार पावर सब स्टेशनों से बैक थ्रू के तहत लोड शेडिंग कर आपूर्ति की जा रही है. इसमें भी पावर ट्रांसफॉर्मरों के इर्द-गिर्द जले वायरों एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने के लिये बुधवार को दिनभर तकनीशियन लगे रहे. सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता उसकी मॉनीटरिंग कर रहे थे.
दोनों सब स्टेशनों में लगा नया पावर ट्रांसफॉर्मर
उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी द्वारा दो नया पावर ट्रांसफॉर्मर आवंटित होने के बाद बुधवार को दोनों को लगाया गया. अगलगी के दौरान दोनों पावर सब स्टेशनों की वायरिंग सिस्टम पूरी तरह प्रभावित होने के कारण उसे नये सिरे से किया जा रहा है. अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बैरियो ने आज दोनों पावर सब स्टेशनों में किये जा रहे कार्यो का मुआयना किया. लहेरियासराय के कार्यपालक अभियंता एके मिश्र एवं कनीय अभियंता विजय कुमार दिनभर सब स्टेशनों पर मुस्तैद थे. इन दोनों पावर ट्रांसफॉर्मरों से 29 अगस्त से आपूर्ति शुरू होगी.
ट्रांसफॉर्मर का हुआ मेंटेनेंस
तीन दिनों में दो पावर ट्रांसफॉर्मरों के जलने से सशंकित विद्युत अभियंताओं ने बुधवार को सभी पावर सब स्टेशनों के पावर ट्रांसफॉर्मरों के मेंटेनेंश का काम शुरू कराया. इसके कारण बेला, अर्बन, दोनार एवं डीएमसीएच पावर सब स्टेशनों से करीब चार घंटे तक बिजली गुल रही. जानकारी के अनुसार करीब एक माह पूर्व लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार के लना मिथिला विश्वविद्यालय में आगमन से पूर्व भी बेला पावर सब स्टेशनों के दोनों पावर ट्रांसफॉर्मरों का मेंटेनेंश कराया गया था. आज पुन: सहायक अभियंता सुनील कुमार की उपस्थित में मेंटेनेंस का काम किया गया.