23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरगना समेत चार चोर गिरफ्तार

दरभंगा : क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना से चिंतित पुलिस महकमा ने बड़ी सफलता हासिल की है. सरगना समेत चार चोरों को दबोच कर जहां खुद राहत की सांस ली है, वहीं जिलावासियों को भी सकुन दिया है. इसमें मोबाइल, होम थियेटर, आइपैड, सोलर लाइट सहित बड़ी मात्र में चोरी गये सामान बरामद किया […]

दरभंगा : क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना से चिंतित पुलिस महकमा ने बड़ी सफलता हासिल की है. सरगना समेत चार चोरों को दबोच कर जहां खुद राहत की सांस ली है, वहीं जिलावासियों को भी सकुन दिया है. इसमें मोबाइल, होम थियेटर, आइपैड, सोलर लाइट सहित बड़ी मात्र में चोरी गये सामान बरामद किया है.
गिरफ्तार चारों में सरगना विशनपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी शत्रुघA यादव के पुत्र निरंजन यादव शामिल है. इसके अलावा रामदयाल पासवान का पुत्र जयशंकर पासवान, किशोरी पासवान के पुत्र श्याम पासवान व गोरियारी निवासी लक्ष्मी पासवान के पुत्र रमेश पासवान सम्मिलित है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
एसएसपी ने गठित की टीम
क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटना को देखते हुए एसएसपी मनु महाराज ने एक टीम गठित की. सीटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के नेतृत्व में बहादुरपुर थानाध्यक्ष के साथ विशेष टीम को छापेमारी का निर्देश दिया. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि विशनुपुर थाना क्षेत्र के गोरियारी में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अपराधकर्मी एकत्रित हो रहे हैं. इसके बाद सीटी एसपी सक्रिय हो गये. वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेकर छापेमारी शुरू कर दी. सफलता हाथ लगी. सरगना निरंजन यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उससे पूछताछ शुरू हुई. इसमें उसने अपने साथियों के नाम बताये. उसकी निशानदेही पर गैंग के अन्य तीन सदस्य भी दबोच लिया गया.
बढ़ गयी चोरी की घटना
इन दिनों चोरी की घटना में काफी वृद्धि हो गयी थी. शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटना हो रही थी. इसके बाद एसएसपी संजीदा हुए. उन्होंने तत्काल इसके लिए टीम गठित कर दी. नतीजा सामने आना शुरू हो गया. सनद रहे कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से भी पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी मात्र में चोरी गये सामान की बरामदगी की. हालांकि इसमें सरगना पुलिस के हाथ नहीं लग सका.
फिर तेज हुई गश्ती
एसएसपी श्री महाराज ने जब जिले की कमान संभाली तो सबसे पहले रात्रि गश्ती पर जोर दिया. आपराधिक घटना पर काफी हद तक अंकुश लग गया, लेकिन कु छ दिनों बाद ही थानों की पुलिस फिर से सुस्त नजर आने लगी. लिहाजा चोरी सरीखे घटनाओं में इजाफा होने लगा. एक बार फिर एसएसपी ने सख्ती दिखाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें