अवैध बिजली जलाने पर दो लाख जुर्माना बेनीपुर. बहेड़ा, आशापुर के आधा दर्जन से अधिक छोटे व्यवसायियों के विरुद्ध बिजली चोरी के आरोप में विभागीय कनीय अभियंता शाहनवाज ने 3 लाख 50 हजार 901 रुपये की नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन को क्षति पहुंचाने के आरोप लगाते हुए 20 मार्च को बहेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में श्री शाहनवाज ने कहा है कि 19 मार्च को विभागीय कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बैरियो के नेतृत्व में पांच अधिकारियों का दल गठन कर आशापुर एवं बहेड़ा बाजार के विभिन्न निजी प्रतिष्ठानों पर छापामारी की गयी. इस दौरान बहेड़ा बाजार के राजेश पूर्वे अपने राजेश भेराईटी स्टेार में बिना मीटर का बिजली का उपयोग करते धराया. इनपर 25305, स्वर्ण मंदिर ज्वेलर्स के अमरनाथ पूर्वे पर 25305, शोभा ज्वेलर्स के विनोद पोद्दार पर 25305 एवं दुर्गा ड्रग्स के घनश्याम पूर्वे पर 16701 रुपये इन सबों पर कुशेश्वर पूर्वे के सर्विस वायर से अनधिकृत रूप से बिजली जलाने का आरोप है. वहीं आशापुर बाजार के लक्ष्मी होटल के मालिक ललित कमती पर 72093 रुपये जुर्माना किया गया. इसके अलावा ब्रहृमानंद ठाकुर पर 25305, अमित भास्कर पर 72093, रोहित कुमार के रोहित मोबाइल पर 16701, सुधा मिल्क के राम विनोद ठाकुर पर 72093 रुपये का क्षति किये जाने का आरोप लगाते हुए बहेड़ा थानाध्यक्ष को विद्युत अधिनियम 2003 के तहत धारा 135 के आलोक में मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.
BREAKING NEWS
आशापुर बाजार में नौ दुकानदारों पर प्राथमिकी
अवैध बिजली जलाने पर दो लाख जुर्माना बेनीपुर. बहेड़ा, आशापुर के आधा दर्जन से अधिक छोटे व्यवसायियों के विरुद्ध बिजली चोरी के आरोप में विभागीय कनीय अभियंता शाहनवाज ने 3 लाख 50 हजार 901 रुपये की नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन को क्षति पहुंचाने के आरोप लगाते हुए 20 मार्च को बहेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement