पिता ने जायदाद से किया बेदखल दरभंगा. मनचाहे लड़के से शादी करने पर अड़ी अपनी पुत्री को संस्कृति पोषक पिता द्वारा अपनी जायदाद से बेदखल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. खुद को बालिग बताने वाली पुत्री के फैसले से आहत पिता ने उसे अपने सारे रिश्ते नाते भी कानूनी तौर पर तोड़ लिये हैं. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के पांता गांव निवासी लड़की ने अपने घरवालों पर जबरन रखने का आरोप लगाते हुए सोनकी ओपी में फोन किया. ओपी पुलिस ने लड़की को लहेरियासराय स्थित महिला थाना पहुंचा दिया. थाने में लड़की ने अपने गांव के ही निवासी कृपाल देव के पुत्र ललन कुमार देव के साथ मंदिर में शादी करने की बात बताते हुए उसके साथ ही रहने की बात कही. उसने बताया कि वह उक्त लड़के से ही कानूनन शादी करना चाहती है. परिजनों के लाख समझाने पर भी बात नहीं मानते देख उसके पिता ने उससे अपने सारे संबंध तोड़ने की बात कहते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया. लड़के ने अपने को ग्रेजुएट बताते हुए कहा कि वह पटना में रहकर ट्यूशन पढ़ाता है. लड़की के चाचा ने बताया कि दोनों दूर के रिश्ते में मामा-भांजी लगते हैं. थाना में लड़के के बड़े भाई सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मनचाहे लड़के से शादी पर अड़ी पुत्री
पिता ने जायदाद से किया बेदखल दरभंगा. मनचाहे लड़के से शादी करने पर अड़ी अपनी पुत्री को संस्कृति पोषक पिता द्वारा अपनी जायदाद से बेदखल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. खुद को बालिग बताने वाली पुत्री के फैसले से आहत पिता ने उसे अपने सारे रिश्ते नाते भी कानूनी तौर पर तोड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement