23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसीएलआर ने घनश्यामपुर सीओ को लगायी फटकार

फोटो : सीओ ,बीईओ और स्वास्थ्य प्रभारी के साथ बैठक करते डीसीएल आर इंद्रवीर कुमार बिरौल . भूमि उपसमार्हता कार्यालय में डीसीएलआर इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में सीओ, बीईओ एवं स्वास्थ्य पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित हुई. इसमें आंगनबाड़ी केन्द्र ,विद्यालय एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र की भूमि की समीक्षा की गयी. जिसमें घनश्यामपुर अचंल का कार्य […]

फोटो : सीओ ,बीईओ और स्वास्थ्य प्रभारी के साथ बैठक करते डीसीएल आर इंद्रवीर कुमार बिरौल . भूमि उपसमार्हता कार्यालय में डीसीएलआर इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में सीओ, बीईओ एवं स्वास्थ्य पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित हुई. इसमें आंगनबाड़ी केन्द्र ,विद्यालय एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र की भूमि की समीक्षा की गयी. जिसमें घनश्यामपुर अचंल का कार्य प्रगति काफी धीमी देखकर डीसीएलआर ने फटकार लगायी. समीक्षा में पाया गया कि घनश्यामपुर में 82 आंगनबाड़ी केन्द्रों को भूमि अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. वहीं दूसरे सभी अंचल के कार्य की प्रगति देख डीसीएलआर संतुष्ट दिखे. स्वास्थ्य उपकेन्द्र के लिये जिला से अनुमंडल को 59 का लक्ष्य दिया गया था लेकिन 38 ही स्वास्थ्य केन्द्र की भूमि उपल्बध कराने की बात सामने आयी है. मध्य और प्राथमिक विद्यालय की समीक्षा हुई. इसमें भी कमोवेश लक्ष्य हासिल किया गया है. बीईओ शालिक राम शर्मा ने बताया कि रोहार महमद्दा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर,सोनबेहट का पैसा भूमि के अभाव में दो बार लौट चुका है. वहां शिक्षण कार्य किसी के दूसरे दरवाजे पर होता है. गौड़ाबौराम के कसरौड़ बेलबाड़ा पंचायत के भगवतीपुर में भी वर्षों से पेड़ तले शिक्षण कार्य होता है. मार्च में हो सकता है कि विद्यालय भवन निर्माण का पैसा कहीं लौट नहीु जाय. इधर, पेयजल, थाना, गोदाम की भूमि की समीक्षा की गयी. एक सप्ताह के भीतर भूमि उपल्बध कराने का निदेर्ेश जारी किया गया है. इस बैठक में स्वास्थ्य प्रभारी डा. ए.के.मिश्रा,हेल्थ मैनेजर लोकेश कुमार, सीओ धीरबालक राय सहित मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें