कमतौल . होली के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस निरीक्षक रमेश दूबे के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस ने कमतौल पुलिस अंचल क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया़ पुलिसिया दस्ते ने कानून-व्यवस्था के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले कई स्थानों का भ्रमण कर शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को सख्त संदेश दे,आम नागरिकों से सहयोग की अपील की़ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण यादव एवं कृष्ण प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व में दरभंगा से शुरू फ्लैग मार्च में कमतौल पुलिस अंचल के अधिकारी एवं रैफ,पीएसी,पुलिस के जवान क्षेत्र के कमतौल,जाले, सिंहवाड़ा, सिमरी,केवटी और रैयाम थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की़ कमतौल थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक रमेश दुबे ने बताया की अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिह्नित करने का काम शुरू किया गया है़ किसी भी तरह अराजकता होते पाए जाने पर इनके खिलाफ सख्ती से निबटा जायेगा़ आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या हरकत को देख इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें़ ताकि समय पर पुलिस इससे अवगत हो ऐसे लोगों को हवालात की हवा खिला सके़ फ्लैग मार्च के दौरान कई थानाध्यक्ष और काफी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान बाइक,चारपहिया सहित वज्रवाहन पर साथ चल रहे थे़
BREAKING NEWS
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
कमतौल . होली के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस निरीक्षक रमेश दूबे के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस ने कमतौल पुलिस अंचल क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया़ पुलिसिया दस्ते ने कानून-व्यवस्था के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले कई स्थानों का भ्रमण कर शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को सख्त संदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement