10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू को ले अलर्ट

डीएमसीएच में बनाये गये 10 अलग बेड, दवा खरीदने का निर्देश दरभंगा : उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग ने रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने दरभंगा के सिविल सजर्न एवं डीएमसीएच के अधीक्षक […]

डीएमसीएच में बनाये गये 10 अलग बेड, दवा खरीदने का निर्देश
दरभंगा : उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग ने रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने दरभंगा के सिविल सजर्न एवं डीएमसीएच के अधीक्षक को भी पत्र भेजकर स्वाइन फ्लू से निबटने को लेकर तैयारी शुरू कर देने का निर्देश दिया है. इससे निबटने के लिए डीएमसीएच में अलग से दस बेड की व्यवस्था की जा रही है.
वहीं विभागीय सचिव के निर्देश के आलोक में दवा खरीद की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग अभी से ही इसको लेकर कमर कसना शुरू कर दिया है. स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने वाले मरीजों के इलाज के लिए दवा खरीद की भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिससे डीएमसीएच में वैसे मरीजों का इलाज सुविधाजनक तरीके से एवं आसानी से हो सके.
बोले अधीक्षक
स्वाइन फ्लू से निबटने के लिए आरडीएच के बगल में दस बेड लगाने की व्यवस्था की जा रही है. पंद्रह हजार रुपये की दवा की भी खरीदारी की जा रही है. डीएमसीएच प्रशासन इस बीमारी से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बीमारी से पीड़ित मरीजों का हर संभव इलाज डीएमसीएच में होगा.
डॉ शंकर झा, अधीक्षक, डीएमसीएच, दरभंगा.
क्या है स्वाइन फ्लू
सूअरों में होने वाला सांस संबंधी एक अत्यंत संक्र ामक रोग है, जो कई स्वाइन इन्फ्लुएंजा वायरसों में से एक से फैलता है. आमतौर पर यह बीमारी सूअरों में ही होती है लेकिन कई बार सूअर के सीधे संपर्क में आने पर यह मनुष्य में भी फैल जाता है.
स्वाइन फ्लू के लक्षण
स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं सर्दी, जुकाम, सूखी खांसी होना, थकान होना, सिरदर्द और आंखों से पानी आना उल्टी होना. इसके अलावा सांस भी फूलने लगता है. अगर संक्र मण गंभीर है तो बुखार तेज होता जाता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाने की जरुरत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें