Advertisement
सीनेट में 10.38 अरब घाटे का बजट पारित
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग स्थित सभागार में सोमवार को आहूत सीनेट की बैठक काफी हंगामेदार रही. पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत विभिन्न छात्र संगठनों ने बैठक का जमकर विरोध किया. इस बीच प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भी चली जिनमें कई प्रदर्शनकारी चोटिल हुए. बैठक में वर्ष 2015-16 के लिये 10 […]
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग स्थित सभागार में सोमवार को आहूत सीनेट की बैठक काफी हंगामेदार रही. पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत विभिन्न छात्र संगठनों ने बैठक का जमकर विरोध किया. इस बीच प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भी चली जिनमें कई प्रदर्शनकारी चोटिल हुए. बैठक में वर्ष 2015-16 के लिये 10 अरब 38 करोड़ 12 लाख 30 हजार 493 रुपये के घाटे का बजट पारित किया गया.
साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी सीनेट में स्वीकृत किये. इधर बैठक शुरू होने के साथ ही अभाविप, आइसा, एआएसएफ, एआइडीएसओ छात्र समागम आदि छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया . इसे देखते हुए नरगौना परिसर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. बैठक शुरू होते ही नरगौना के मुख्य प्रवेश द्वार पर छात्र संगठनों का जमावड़ा शुरू हो गया. प्रदर्शनकारी छात्र परिसर में प्रवेश करना चाहते थे.
लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का पूरा प्रयास किया, हालांकि छात्र भीतर प्रवेश करने में सफल रहे. इसके बाद छात्रों का समूह सभा स्थल पर पहुंचा जहां विवि के सुरक्षाकर्मियों एवं मौके पर तैनात विवि थाना की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा.
इस क्रम में सुरक्षाबलों ने लाठियां भी चलायी. प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलों के बीच झड़प का सिलसिला चलता रहा. इस बीच कुलपति के कहने पर विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी, विधायक संजय सरावगी, डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू बैठक से उठकर प्रदर्शनकारियों को समझाने गये लेकिन बात नहीं बनी. प्रदर्शनकारी छात्र कुलपति से वात्र्ता की मांग कर रहे थे. स्थिति बिगड़ते देख सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी व सदर एसडीओ गजेंद्र नारायण सिंह भी नरगौना पहुंचे जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी.
अभिभाषण पर सदस्यों ने दी प्रतिक्रिया
दरभंगा . कुलपति के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए सदस्यों ने अपनी बात सदन के समक्ष रखी. विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी ने शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं की चर्चा करते हुए वर्ग संचालन में सुविधा, शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था, छात्रवासों की व्यवस्था पर भी चर्चा करने की बात कही.
उन्होंने शिक्षककर्मियों के बकाया भुगतान एवं शिक्षक- कर्मी- छात्र- प्रशासन के बीच समन्वित संबंध स्थापित करने पर बल दिया. नगर विधायक संजय सरावगी ने परीक्षाफलों के ससमय प्रकाशन की मांग करते हुए क हा कि तकनीकी शिक्षा में ट्रेनिंग एवं कांउसेलिंग की जरुरत है ताकि यहां के छात्रों को बाहर नौकरी आसानी से मिल सके. उन्होंने पीजी छात्रवासों की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विलंब शुल्क को आइ का स्नेत न बनाने की हिदायत देते हुए कॉलेजों को
काउंटरों पर अवैध वसूली बंद कराने की मांग की.
विधायक रामदेव महतो ने आरके कॉलेज मधुबनी में व्याप्त अनियमितता का मुद्दा उठाते हुए विवि में नामांकन प्रक्रिया में दलालों क ी भूमिका पर रोक लगाने की मांग की. विधान पार्षद यादव मिश्री लाल यादव ने कर्मियों की प्रोन्नति का मुद्दा उठाते हुए आरक्षण का पालन करने की बात कही.
डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बैठक के दौरान छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई पर दुख जताते हुए सभी संबद्ध महाविद्यालयों को अंगीभूत करने की मांग राज्य सरकार से मांग की. वहीं डॉ अनिल कुमार झा ने एमएलएसएम कॉलेज के ननटिचिंग स्टाफ का मूल बजट में जोड़ने की बात रखी.
साथ ही 14 शिक्षक के मामले में आर वन दर्शाने एवं 3 शिक्षकों के योगदान तिथि में परिवर्त्तन की मांग रखी जिसपर कुलपति ने स्वीकृति जताया. डॉ शिवनारायण पासवान ने बैक लॉग पदों का मामला उठाते हुए कुशेश्वरस्थान विधान सभा क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं होने की बात क रते हुए जेके कॉलेज बिरौल में एमए की सुविधा बहाल करने की मांग रखी.
बैठक में डा. उमाकांत यादव, डा. रुदल राय, विनय कुमार झा, डा. रतन कुमार चौधरी, चंदन कुमार, डा. मो. शौकत अंसारी, डा. एके बच्चन, डॉ अशोक कुमार झा, सहित अन्य सदस्यों ने भी अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए अपने विचार रखे. बैठक का संचालन कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह कर रहे थे. नगर विधायक संजय सरावगी ने सीनेट की बैठक के दौरान अपनी मांगों क ो लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठनों पर पुलिसिया कार्रवाई की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी मांग रखने का लोकतांत्रिक अधिकार है.
विवि प्रशासन द्वारा इनका दमन न करके यह सोचना चाहिए कि आखिर यह नौबत क्यों आयी. इधर छात्र समागम के प्रदेश उपाध्यक्ष डा .मो. कलाम, छात्र जनवादी संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष मेराज अंसरी व मिथलेश यादव ने संयुक्त बयान जारी कर घटना की निंदा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement