10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपभोक्ताओं ने घंटों किया सड़क जाम

बिरौल. सुपौल – दरभंगा मुख्य सड़क स्थित डुमरी मोड़ पर आक्रोशित गैस उपभोक्ताओं ने घंटो देर तक सड़क जाम कर दिया. इससे आवागमन बाधित रहा. राहगीरों केा काफी परेशानी हुई. इसकी सूचना पर पहुंचे एसडीओ शैलेन्द्र कुमार भारती, बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल और थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को […]

बिरौल. सुपौल – दरभंगा मुख्य सड़क स्थित डुमरी मोड़ पर आक्रोशित गैस उपभोक्ताओं ने घंटो देर तक सड़क जाम कर दिया. इससे आवागमन बाधित रहा. राहगीरों केा काफी परेशानी हुई. इसकी सूचना पर पहुंचे एसडीओ शैलेन्द्र कुमार भारती, बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल और थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को तोड़वाया. मालूम हो कि गैस की किल्लत की वजह से तीन दिनों से गैस के लिए पहुंचने वाले उपभोक्ता लौट जा रहे थे. रविवार को तय समय पर पहुंचे उपभोक्ताओं को जब गैस नही मिली तो सभी ने सड़क को जाम कर स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध जमकर हंगामा करना शुरु कर दिया. इसकी सूचना पाते ही एसडीओ दल बल के साथ पहुंचकर लोगों को शांत करवाया और अगले बुधवार को गैस आपूर्ति करवाने की बात कही. इसपर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. बताया जाता है कि शनिवार को करीब तीन सौ गैस उपभोक्ताओं ने अपना नंबर लगवाया था. जिसमें गैस एजेंसी की ओर से सिर्फ 50 को ही गैस उपलब्ध कराया गया. शेष उपभोक्ता को रविवार को गैस करने की बात कही गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें