22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्णय एक का, बहाल कर लिये चार शिक्षक

नियोजन समिति की अनियमितता पर बिफरी प्रमुख बीडीओ को लिखा पत्रकहा- दो दिनों के भीतर दूर करें समस्या बहादुरपुर. प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति की अनियमितता उजागर करते हुए प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी ने इसपर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. इसको लेकर समिति के सचिव सह बीडीअेा को पत्र भेजा है. दो दिनों के भीतर हुई […]

नियोजन समिति की अनियमितता पर बिफरी प्रमुख बीडीओ को लिखा पत्रकहा- दो दिनों के भीतर दूर करें समस्या बहादुरपुर. प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति की अनियमितता उजागर करते हुए प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी ने इसपर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. इसको लेकर समिति के सचिव सह बीडीअेा को पत्र भेजा है. दो दिनों के भीतर हुई गड़बड़ी को दूर करने के लिए पत्र निर्गत करने को कहा है. प्रमुख ने बताया है कि पत्रांक 145 दिनांक 11.11.2014 के द्वारा बुनियादी विद्यालय उघरा में चार प्रखंड शिक्षकों के सामंजन के लिए पत्र निर्गत किया गया. इसमें प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति की बैठक 10.10.2014 का हवाला दिया गया, यह गलत है. उस बैठक में मात्र एक शिक्षक के ही सामंजन का निर्णय लिया गया था. इसी तरह प्रखंड में करीब दो दर्जन शिक्षक गलत ढंग से विभिन्न नवसृजित विद्यालयों मे ंवर्षों से प्रतिनियोजित हैं. इन स्कूलों में नया नियोजन होने के बाद भी इनका प्रतिनियोजन बरकरार रखा गया है. कई विद्यालयों में अभी तक कनीय शिक्षक को प्रभार में रखा गया है. वरीय के रहते कनीय का प्रभार में रहना नियम के खिलाफ है. उन्होंने विद्यालयवार सूची उपलब्ध कराने को कहा है. इसके अलावा भी कई मामले उन्होंने इस पत्र में उठाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें