बहादुरपुर. गोविंदपुर स्थित राम जानकी मंदिर पर मंगलवार को भाजपा कार्यसमिति की बैठक की गयी. प्रखंड अध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें अधिक से अधिक भाजपा का सदस्य बनाने के लिए पंचायत स्तर पर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष हरि सहनी ने कहा कि पूरे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 25 हजार सदस्य बनाया जायेगा.
बैठक में मंडल प्रभारी डॉ आइसी वर्मा, कृष्ण भगवान झा, संजीव गुप्ता, मुकुंद कुमार चौधरी, उमेश चौधरी, अर्जुन साह, रामउदित चौधरी, कृष्णा देवी, अमीत झा, भोला मंडल, अरूण सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. इधर हनुमाननगर प्रखंड के रूपौली गांव में प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक की गयी. सदस्यता अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में कार्यशाला लगाकर एक हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित की गयी.
मंडल प्रभारी मंत्री कृष्ण भगवान झा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता को कमर कसना होगा. 21 जनवरी से पंचायतों में कार्यक्रम की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. मौके पर रमण लाल चौधरी, दिनेश झा, महेश चौधरी, राकेश राउत, विनोद कुमार चौधरी, सुरेश राय, भरत चौरसिया, अशोक ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.