दरभंगा. वार्ड नंबर 19 में होने वाले उपचुनाव में अब तक नामांकन का खाता नहीं खुला है, लेकिन आधा दर्जन लोगों ने नामांकन के लिए नाजिर रसीद(एनआर) कटवाया है. इनमें तीन वार्ड 19 के तता एक-एक वार्ड 12, 18 एवं 20 के हैं.
जानकारी के अनुसार वार्ड 19 से एनआर कटवाने वालों में निवर्तमान पार्षद स्व सुरेश कुमार मल की पत्नी कविता देवी, सुबोध कुमार, रंजीत कुमार यादव, वार्ड 12 के संतोष कुमार सिंह, वार्ड 18 के राजन कुमार ठाकुर तथा वार्ड 20 के कृष कुमार साह हैं. नगर निगम में भी करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने प्रस्तावक एवं समर्थक बनने के लिए एनओसी के लिए आवेदन जमा किये हैं. नामांकन में अब दो दिन शेष बचे हैं. 20 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है.