23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक को सौंपा मांग पत्र

अलीनगर. दीनी मकतब मदरसा के वर्षों से मानदेय से वंचित अनुदेशकों ने बिहार विधान सभा में प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष डॉ इजहार अहमद से मिलकर उन्हें अपनी भुखमरी की व्यथा सुनाया तथा समाधान के लिए उन्हें एक लिखित आवेदन सौंपा. आवेदन में कहा गया है कि दरभंगा जिला में कुल 315 केंद्रों पर 630 अनुदेशक-अनुदेशिका […]

अलीनगर. दीनी मकतब मदरसा के वर्षों से मानदेय से वंचित अनुदेशकों ने बिहार विधान सभा में प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष डॉ इजहार अहमद से मिलकर उन्हें अपनी भुखमरी की व्यथा सुनाया तथा समाधान के लिए उन्हें एक लिखित आवेदन सौंपा. आवेदन में कहा गया है कि दरभंगा जिला में कुल 315 केंद्रों पर 630 अनुदेशक-अनुदेशिका कार्यरत हैं, जिन्हें पहले वित्तीय वर्ष 2006-2007 का मानदेय भुगतान तो हुआ किंतु तब से प्रत्येक वर्ष अनुपस्थित विवरणी जिला शिक्षा परियोजना को देने के बावजूद भुगतान का सिलसिला बंद है. इससे भुखमरी की स्थिति बनी हुई है. डॉ अहमद से मिलने वाले शिष्टमंडल का नेतृत्व मो रेजा इमाम कर रहे थे. इसमें मो लाडले, मो जमील, मो शमशाद एवं मो शमीम अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें