जाले . राढ़ी पश्चिमी पंचायत की मुखिया उषा देवी द्वारा वार्ड सदस्यों को प्रत्येक बैठक के लिए मिलने वाले दैनिक एवं यात्रा भत्ता को लेकर चल रहे विवाद का निष्पादन शनिवार को हुआ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश चंद्र, राढ़ी उत्तरी के मुखिया मो़ असगर की पहल पर हुए राढ़ी उत्तरी पंचायत के जहांगीर टोला स्थित पंचायत कार्यालय में बैठक कर मामले का निबटारा किया गया़ राढ़ी पश्चिमी के उपमुखिया कैलाश झा सहित नौ वार्ड सदस्यों का कहना था कि मुखिया द्वारा उन्हें कार्यकारिणी की बैठकों की सूचना नहीं दी जाती है़ सूचना के अभाव में ये सभी बैठक में उपस्थित नहीं होते और उनका सरकार द्वारा दिये जाने वाले दैनिक एवं यात्रा भत्ता वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 का 5700 रुपया प्रति सदस्य सभी दस सदस्यों को नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में मुखिया उषा देवी का कहना था कि कार्यकारिणी की बैठक में बिना उपस्थित हुए इन सदस्यों को किस आधार पर भुगतान किया जायेगा़ सभी वार्ड सदस्यों एवं मुखिया के बीच सेतु का काम करते हुए राढ़ी उत्तरी के मुखिया मो. असगर ने सुलह सलाह करवाते हुए वहां उपस्थित उपमुखिया कैलाश झा, लक्ष्मण राय, रवींद्र ठाकुर, नथुनी राम, रामगनी देवी, शुभकला देवी, सुंदरवती देवी, शैल देवी एवं जानकी देवी को 5700 रुपया का भुगतान पंचायत सचिव शिवजी मोची द्वारा करवाया और सभी सदस्यों को आपसी तालमेल के साथ पंचायत का विकास करने के लिए कहा़ इस मौके पर राढ़ी दक्षिणी पंचायत के मुखिया पिंकी देवी के पति सुशील कुमार मिश्र भी थे़
BREAKING NEWS
यात्रा भत्ता का विवाद सुलझा
जाले . राढ़ी पश्चिमी पंचायत की मुखिया उषा देवी द्वारा वार्ड सदस्यों को प्रत्येक बैठक के लिए मिलने वाले दैनिक एवं यात्रा भत्ता को लेकर चल रहे विवाद का निष्पादन शनिवार को हुआ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश चंद्र, राढ़ी उत्तरी के मुखिया मो़ असगर की पहल पर हुए राढ़ी उत्तरी पंचायत के जहांगीर टोला स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement