दरभंगा . जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को एक व्यक्ति को दो कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार मनीगाछी बाजार से अवैध हथियार एवं एक जिंदा कारतूस के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा था. इसी बीच वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को सूचना मिली कि मनीगाछी बाजार में एक व्यक्ति पंजाब नेशनल बैंक के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा है. एसएसपी ने पुलिस की एक टीम गठित कर अविलंब संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने का निर्देश मनीगाछी थाना को दिया. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मनीगाछी बाजार में घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. जब संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके पास से दो देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक मनीगाछी थाना क्षेत्र के माऊबेहट गांव निवासी पहलटन मंडल के पुत्र सरोज मंडल है. इस संदर्भ में मनीगाछी थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जब सरोज मंडल का आपराधिक इतिहास खंगाला तो पता चला कि सरोज पेशेवर अपराधी है. इसके खिलाफ मनीगाछी थाना में 2 अप्रैल 2014 को तत्कालीन अंचलाधिकारी को मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज है. वहीं 9 फरवरी 2014 को मारपीट करने का मामला दर्ज है. अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में धरना पर बैठे लोगों को मारपीट करने के आरोप में थाना में मामला दर्ज है. वहीं 15 दिसंबर 2014 को प्रखंड प्रमुख से रंगदारी मांगने के आरोप में भी मामला दर्ज है.
BREAKING NEWS
अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार
दरभंगा . जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को एक व्यक्ति को दो कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार मनीगाछी बाजार से अवैध हथियार एवं एक जिंदा कारतूस के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा था. इसी बीच वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को सूचना मिली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement